ETV Bharat / bharat

झारखंड: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का ऑनलाइन आयोजन आज से शुरू

author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:37 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 6:47 AM IST

पिछले दो सालों से झारखंड में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. कई नामी-गिरामी कलाकार इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण झारखंड में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन हो रहा है.

international film festival
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

रांची: झारखंड फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन इस साल ऑनलाइन होने जा रहा है. एक से 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन ही कुल 53 देशों के 657 फिल्मों को दिखाया जाएगा और उसके तहत 85 कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे. कोरोना वायरस के कारण इस साल सामूहिक आयोजन न होने के कारण ऑनलाइन झारखंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है.

झारखंड में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन
पिछले दो सालों से झारखंड में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन हो रहा है. पिछले साल रांची के खेलगांव स्थित अंतरराष्ट्रीय मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में यह आयोजन हुआ था. कई नामी-गिरामी कलाकार इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे थे. फिल्म स्टार अरबाज खान के अलावा और भी कई फिल्म सितारे पिछले साल शामिल हुए थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण झारखंड में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ऑनलाइन हो रहा है. कोरोना काल की वजह से यह अवार्ड ऑनलाइन होगा. झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह तीसरा संस्करण है, जो एक से 11 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. सामूहिक आयोजन न होने के कारण इस बार का आयोजन पूरी तरह ऑनलाइन होगा, जिसमें 53 देशों की 657 फिल्में शामिल की जा रही है. इसमें 85 कैटेगरी में अवार्ड बांटे जाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई फिल्में होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के फिल्में शामिल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय स्तर के फिल्म को भी अवार्ड के लिए शामिल किया जाएगा. इसमें झारखंड, बिहार, पुणे, मराठी, केरल, चेन्नई, आंध्रा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे क्षेत्रीय स्तर के फिल्म जगत के फिल्म भी शामिल है. भारत से 357, यूएसए से 32, नाईजेरिया से 17, यूके से 16, टर्की से 14 और बांग्लादेश से 49 फिल्मों के अलावा अन्य देशों के फिल्में शामिल है.

पढ़ें : बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म 'गली बॉय'

झारखंड के स्थानीय कलाकार भी होंगे शामिल
झारखंड के स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ फिल्म फेस्टिवल में कई लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे, जिसमें कैलिफोर्निया के कलाकार, भोजपुरी सिंगर, कलाकार, बॉलीवुड के कई कलाकार, पद्मश्री मुकुंद नायक, मधु मंसूरी और अनूप जलोटा जैसे लोग ऑनलाइन इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे.

Last Updated : Oct 1, 2020, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.