ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : अठखेलियां करती लहरें मिटा देती हैं थकान, सरोवर नगरी में ये है बेहद खास...

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:37 AM IST

सरोवर नगरी के नाम से विख्यात नैनीताल हमेशा से ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है. इसका पौराणिक और पर्यटन महत्व इसे खास बनाता है. जानें सरोवर नगरी में और क्या कुछ है खास...

ETV BHARAT
नैनी झील

नैनीताल : सरोवर नगरी नैनीताल का नाम जहन में आते ही एक ऐसे शहर का तसव्वुर होता है, जहां पानी की अठखेलियां करती लहरें और शांत वादियां कुछ पल के लिए जीवन की हर थकान मिटा देती हैं. ये शहर आगंतुकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है. साथ ही यहां की सुंदर वादियों का दीदार करने हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी खिंचे चले आते हैं और यहां की यादों को अपने दिल में समेटकर साथ ले जाते हैं.

सरोवर नगरी के नाम से विख्यात नैनीताल हमेशा से ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है. इसका पौराणिक और पर्यटन महत्व इसे खास बनाता है. यहां प्राकृतिक झील का पानी इतना निर्मल है कि नीले अंबर का रंग इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाता है. सैलानियों को यहां प्रकृति के नैसर्गिक सौन्दर्य का नजदीकी से दीदार करने का मौका मिलता है. शाम ढलते ही पक्षियों का कलरव और तालाब में पर्यटकों की विहार कराती नौकाएं का नजारा बेहद खास होता है.

देखें नैनी झील की खासियत

ये भी पढ़ें : नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : आस्था ने उठाया इलाके को कचरा मुक्त करने का बीड़ा

पौराणिक महत्व
बात करें नैनीझील के पौराणिक महत्व की तो नैनीताल का नाम मां नैना देवी के नाम पर पड़ा. जो मां के 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है. मान्यता के अनुसार मां के नयनों से गिरे आंसू ने ही ताल का रूप धारण कर लिया और इसी वजह से इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा. दूसरी मान्यता ये भी है कि इस झील में मानसरोवर झील का पानी आता है. इसलिए नैनीझील के जल को काफी पवित्र माना जाता है. जिसमें श्रद्धालु स्नान करते हैं.

ETV BHARAT
सरोवर नगरी की नैनीझील

फेमस पर्यटन स्थल
इसके अलावा सरोवर नगरी नैनीताल के आसपास सैलानियों के घूमने के लिए राजभवन, केव गार्डन, चिड़ियाघर, भीमताल, नौकुचिया ताल, भुवाली और घोड़ाखाल, सातताल, मुक्तेश्वर, कैंचीधाम, रामगढ़ और रानीखेत जैसे कई दर्शनीय जगह मौजूद है. जहां वर्ष भर देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में सैलानी आते रहते हैं.

नैनीताल की खोज सन 1841 में एक अंग्रेज व्यापारी ने की थी, जिनका नाम पी. बैरन था. बाद में अंग्रेजों ने इसे अपनी आरामगाह और घूमने फिरने के लिए विकसित किया, जिनकी छाप इस शहर में साफ देखी जा सकती है.

Intro:Body:

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल का नाम जहन में आते ही एक ऐसे शहर का तसव्वुर होता है, जहां पानी की अठखेलियां करती लहरें और शांत वादियां कुछ पल के लिए जीवन की हर थकान मिटा देती हैं. ये शहर आगंतुकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है साथ ही यहां की सुंदर वादियों का दीदार करने हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी खिंचे चले आते हैं और यहां की यादों को अपने दिल में समेटकर साथ ले जाते हैं.

सरोवर नगरी के नाम से विख्यात नैनीताल हमेशा से ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है. इसका पौराणिक और पर्यटन महत्व इसे खास बनाता है. यहां प्राकृतिक झील का पानी इतना निर्मल है कि नीले अंबर का रंग इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाता है. सैलानियों को यहां प्रकृति के नैसर्गिक सौन्दर्य का नजदीकी से दीदार करने का मौका मिलता है. शाम ढलते ही पक्षियों का कलरव और तालाब में पर्यटकों को विहार कराती नौकाएं एक अद्भुत सौंदर्य देखने के लिए सैलानी लालायित रहते हैं.

पौराणिक महत्व 

बात करें नैनीझील के पौराणिक महत्व की तो नैनीताल का नाम मां नैना देवी के नाम पर पड़ा. जो मां के 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है. मान्यता के अनुसार मां के नयनों से गिरे आंसू ने ही ताल का रूप धारण कर लिया और इसी वजह से इस जगह का नाम नैनीताल पड़ा. दूसरी मान्यता ये भी है कि इस झील में मानसरोवर झील का पानी आता है. इसलिए नैनीझील के जल को काफी पवित्र माना जाता है. जिसमें श्रद्धालु स्नान करते हैं.

फेमस पर्यटन स्थल

इसके अलावा सरोवर नगरी नैनीताल के आसपास सैलानियों के घूमने के लिए राजभवन, केव गार्डन, चिड़ियाघर, भीमताल, नौकुचिया ताल, भुवाली और घोड़ाखाल, सातताल, मुक्तेश्वर, कैंचीधाम, रामगढ़ और रानीखेत जैसे कई दर्शनीय जगह मौजूद है. जहां वर्ष भर देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में सैलानी आते रहते हैं.

नैनीताल की खोज सन 1841 में एक अंग्रेज व्यापारी ने की थी, जिनका नाम पी. बैरन  था. बाद में अंग्रेजों ने इसे अपनी आरामगाह और घूमने फिरने के लिए विकसित किया. जिनकी छाप इस शहर में साफ देखी जा सकती है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.