ETV Bharat / bharat

ओवैसी की पार्टी का किशनगंज से जीतना बिहार की सामाजिक समरसता के लिए खतरा : गिरिराज

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:45 PM IST

बिहार में ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है. किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में कमरुल हुदा ने बाजी मारी है. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दी. इस पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बयान दिया है. जानें विस्तार से...

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना : हमेशा अपने बयानो से सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक भूचाल मचना तय है. उन्होंने किशनगंज सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार की जीत पर वार किया है.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार के उपचुनाव में सबसे ख़तरनाक परिणाम किशनगंज से उभर के आया है. ओवैसी की पार्टी AIMIM जिन्ना की सोच वाली है, ये वंदे मातरम से नफरत करते हैं, इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा है, बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.'

giriraj singh on aimim winning kishanganj seat
गिरिराज सिंह का ट्वीट

उपचुनाव में AIMIM की जीत
बता दें कि बिहार में ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है. किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में कमरुल हुदा ने बाजी मारी है. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दी.

BJP को मिली हार
बता दें कि किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया था. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया था.

लोकसभा में मिली थी हार
जीत के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर जश्न मनाया और अबीर गुलाल खेला. लोकसभा चुनाव में किशनगंज से एआईएमआईएम प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन विधानसभा उपचुनाव में जीत मिली है.

Intro:Body:

'ओवैसी की पार्टी का किशनगंज से जीतना बिहार की सामाजिक समरसता के लिए खतरा'



giriraj singh on kishanganj seat





पटना : हमेशा अपने बयानो से सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक भूचाल मचना तय है. उन्होंने किशनगंज सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार की जीत पर वार किया है. 

गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार के उपचुनाव में सबसे ख़तरनाक परिणाम किशनगंज से उभर के आया  है. ओवैसी की पार्टी AIMIM जिन्ना की सोच वाली है, ये वंदे मातरम से नफरत करते हैं, इनसे बिहार की सामाजिक समरसता को खतरा है, बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.' 

बता दें कि बिहार में ओवैसी की पार्टी की एंट्री हुई है. किशनगंज सीट पर हुए उपचुनाव में कमरुल हुदा ने बाजी मारी है. कांटे की टक्कर में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दी. 

बता दें कि किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया था. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया था. 

जीत के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर जश्न मनाया और अबीर गुलाल खेला. लोकसभा चुनाव में किशनगंज से एआईएमआईएम प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन विधानसभा उपचुनाव में जीत मिली है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.