ETV Bharat / bharat

देश के चार राज्यों में बाढ़ से गंभीर हालात, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे हवाई सर्वे

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:16 PM IST

देश के चार राज्यों में  बाढ़ के कारण हालात चिंताजनक हैं. कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गुजरात में बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. इन राज्यों में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जानें पूरा विवरण

बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्य

नई दिल्ली: चार राज्य बाढ़ की विभीषिका का सामना कर रहे हैं. इन राज्यों में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 80 से ज्यादा टीमों को भेजा है. वायुसेना, नौसेना के अलावा राज्य के भी राहत और बचाव दल लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में जुटे हैं. केरल में 65, कर्नाटक में 31, महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 21 लोगों की मौत हुई है.

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे. अन्य राज्यों- बिहार, राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रदेश में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

गुजरात में लगभग छह हजार लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है. राजकोट, वडोदरा समेत अधिकांश इलाकों में जलजमाव होने की सूचना है.

ताजा घटनाक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक का दौरा कर हालात का जायजा लिया. केरल में 65 लोगों की मौत हो चुकी है.

sitharaman visits karnataka
बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंची निर्मला सीतारमण

उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों का ब्यौरा भी जाना.

karnataka flood havoc
वित्त मंत्री सीतारमण ने अधिकारियों से लिया बाढ़ का ब्यौरा

निर्मला सीतारमण ने बाढ़ पीड़ितों से भी भेंट की. वित्त मंत्री के साथ बेलगाम से बीजेपी लोकसभा सांसद अंगादी सुरेश भी मौजूद रहे.

कर्नाटक में बाढ़ राहत का जायजा लेतीं वित्त मंत्री

शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंची निर्मला सीतारमण ने बागलकोट और बेलगाम के जिलाधिकारियों से बात की है. उन्होंने कहा कि वे फसल बीमा कंपनियों से बात करेंगी. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों की फसलें जलमग्न होने के बाद बर्बाद हो चुकी हैं, उनके लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है. ऐसे किसानों को तत्काल राहत दी जाएगी.

बाढ़ का जायजा लेने के बाद वित्त मंत्री

सीतारमण ने आश्वस्त किया कि कंपनियों के अलावा, जिला प्रशासन और सांसद-विधायक एक साथ बैठेंगे. उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई तत्काल सुनिश्चित की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बाढ़ राहत के लिए चार राज्यों में NDRF की 83 टीमें

सीतारमण ने कहा कि बाढ़ के पहले से चल रहे चालू खातों को नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे बैंकों से इसे सुनिश्चित करने को कहेंगी.

बाढ़ का जायजा लेने के बाद वित्त मंत्री

बकौल सीतारमण, वे बैंकों से लोगों के खातों को दोबारा दुरुस्त करने की बात कहेंगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बैंक खाते NPA न बनें इसका ध्यान रखा जाएगा.

इसी बीच अलग-अलग बाढ़ प्रभावित इलाकों के वीडियो-फोटो सामने आ रहे हैं. कर्नाटक के मैंगलोर, रायचुर, बेलगावी-बेलगाम जैसे इलाकों में लगातार राहत-बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

कर्नाटक में बाढ़ राहत कार्य

मुंबई में एक युवक प्रचंड जल प्रवाह के बीच फंसा देखा गया. गुजरात के मोरबी में एक पुलिसकर्मी ने दो मासूमों को कंधे पर बिठा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

एनडीआरएफ के जवान मासूम बच्चों को बचाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. अन्य लोगों को भी बचने का काम युद्धस्तर पर जारी है.

etv bharat
राहत और बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ कर्मी के हाथ में मासूम

कर्नाटक में ही कई स्थानों पर मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तीन-चार फीट तक जलजमाव देखा जा रहा है.

karnataka floods
मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी हुआ जलजमाव

कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में लोगों को पानी में साइकिल चलाने के लिए मशक्कत करते देखा गया. हालात ऐसे हैं कि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है.

karnataka floods
कर्नाटक के कई इलाकों में हुआ है जलजमाव जमा है पानी

महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

karnataka flood
बाढ़ के कारण कर्नाटक के एक इलाके में प्रभावित लोग

कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं.

etv bharat
लगातार हो रही बारिश के कारण हालात चिंताजनक

जलजमाव के कारण स्थानीय लोग खुद से बनाई घई नाव जैसी चीजों का सहारा ले रहे हैं.

etv bharat
स्थानीय लोग खुद से बनाई नावों का सहारा ले रहे हैं

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि नौ जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जिलाधिकारियों से 17 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी गई है. ओडिशा के बाढ़ प्रभावित नौ जिलों पर एक नजर

  1. बोलानगिर
  2. गजपति
  3. कालाहांडी
  4. कंधमाल
  5. कोरापुट
  6. मलकानगिरी
  7. नवारंगुर
  8. रायगड़ा
  9. संबलपुर

संबंधित जिलाधिकारी उपरोक्त जिलों में हुए निजी जान-माल के नुकसान का आकलन कर 17 अगस्त तक रिपोर्ट देंगे. अन्य सरकारी विभागों को भी नुकसान के आकलन का निर्देश दिया गया है. इसके तहत पिछले एक सप्ताह में बाढ़ और बारिश से हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जाएगा.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में NDRF की 85 टीमें काम कर रही हैं. सांगली में 37, जबकि कोल्हापुर में 48 टीमें राहत और बचाव कार्य चला रही हैं.

कर्नाटक की बाढ़ में आंध्र प्रदेश के ठेकेदार की मौत होने की खबर मिली है. ठेकेदार जयचंद्र का शव उनकी गाड़ी समेत बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक जयचंद्र सांसद सुरेश अंगादी से मिलने बेलगावी आए थे.

contractor died in karnataka
कर्नाटक में आंध्र के कॉन्ट्रैक्टर की मौत

कर्नाटक में पानी के प्रचंड वेग के साथ जयचंद्र की गाड़ी बह गई. बाद में उनकी गाड़ी और शव दोनों बरामद किए गए. बेलागवी ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:KN_RCR_09_Flood_Helicopter_Recuse_Vis1_7202440Body:KN_RCR_09_Flood_Helicopter_Recuse_Vis1_7202440Conclusion:KN_RCR_09_Flood_Helicopter_Recuse_Vis1_7202440
Last Updated : Sep 26, 2019, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.