ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन: राहुल गांधी बोले, सरकार को वापस लेने होंगे कानून

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 10:54 PM IST

दिल्ली को देनी पड़ी किसानों को एंट्री
दिल्ली को देनी पड़ी किसानों को एंट्री

22:16 November 28

22:16 November 28

ईटीवी भारत से किसानों की बातचीत

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा. तीसरे दिन भी किसान दिल्ली टिकरी बॉर्डर पर डटे रहे. शनिवार की रात उनकी टिकरी बॉर्डर पर गुजरेगी. दिल्ली के टिकरी बॉर्डर से लेकर सिरसा तक हाईवे पर सिर्फ किसान ही किसान नजर आ रहे हैं.  

किसानों ने ईटीवी भारत के सामने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वो किसी भी सूरत में पीछे हटने वाले नहीं हैं. जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती वो ऐसे ही डटे रहेंगे.  किसानों का कहना है कि वो पूरी व्यवस्था के साथ आए हैं. जब तक कृषि कानून को रद्द नहीं किया जाता तब तक वो पीछे नहीं हटेंगे.

22:15 November 28

प्रह्लाद सिंह का बयान

सिरसा  किसान लगातार कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. वहीं 3 से 4 दिन पहले पक्के मोर्चे से किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. वहीं किसान नेता प्रह्लाद सिंह का परिवार उनको छुड़वाने के प्रयास करता था.

17:47 November 28

दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर और किसान आंदोलनों और संघर्ष स्थितियों का अध्ययन करने वाले कुमार संजय सिंह का कहना है कि जिस राजनीतिक संदर्भ में भावनाएं भड़काई जा रही हैं, उससे यह और भी जरूरी हो जाता है कि नई दिल्ली किसानों के गुस्से को स्वीकार करे. पंजाब में खालिस्तान आंदोलन की वापसी की खबरें हैं. कृषि संकट इसके पुनरुद्धार के लिए आधार साबित होगा.  

17:17 November 28

अनिल विज ने लगाया सीएम अमरिंदर सिंह पर आरोप

अनिल विज का बयान

अनिल विज ने कहा कि किसान बिल पूरे देश के लिए आये हैं और पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसानों ने इन्हे स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब में अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग की वजह से यह आंदोलन हुआ. विज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. उन्हें उम्मीद है कि किसानों को बात समझ में आ जाएगी.

17:15 November 28

राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी का ट्वीट

कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के लाखों किसान दिल्ली जा पहुंचे हैं. जिसे लेकर अब विपक्षी दल भी सरकार को घेरने लगे हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना अपराध नहीं, कर्तव्य है. मोदी सरकार पुलिस की फर्ज़ी FIR से किसानों के मजबूत इरादे नहीं बदल सकती. कृषि विरोधी काले कानूनों के खत्म होने तक ये लड़ाई जारी रहेगी.हमारे लिए ‘जय किसान’ था, है और रहेगा!

17:13 November 28

निरंकारी समागम ग्राउंड किसानों का विरोध जारी

बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में कृषि कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का विरोध अभी भी जारी है.

17:13 November 28

बाहरी दिल्ली के डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा है कि किसानों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है. दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को बुराड़ी मैदानम से आगे बढ़ने के लिए सुविधा देने को पूरी तरह तैयार है. हम प्रदर्शनकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे जिम्मेदारी से व्यवहार करें.

16:31 November 28

सिंघु में चल रही किसानों की बैठक समाप्त

जानकारी देती संवाददाता

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघु में चल रही किसानों की बैठक समाप्त हो गई . बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि किसान यहां अपना विरोध जारी रखेंगे और कहीं और यहां से कहीं नहीं जाएंगे.

16:06 November 28

राजस्थान में किसानों ने 'दिल्ली चलो' के समर्थन में जयपुर में जुलूस निकाला.

16:05 November 28

सीएम खट्टर का बयान

किसानों आंदोलन में खालिस्तानी एगंल देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारे पास इनपुट है कि कुछ अवांछित तत्व इस भीड़ के अंदर आए हुए हैं. हमारे पास इसकी रिपोर्ट्स है. अभी इसका खुलासा करना ठीक नहीं है. उन्होंने सीधे नारे लगाए हैं, जो ऑडियो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें इंदिरा गांधी को लेकर साफ नारे लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो मोदी क्या चीज है.

16:03 November 28

सिंघु सीमा अभी भी बंद

दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से कहा है कि सिंघु सीमा अभी भी दोनों ओर से बंद है. कृपया वैकल्पिक मार्ग लें. मुकरबा चौक और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया. ट्रैफिक बहुत अधिक है. कृपया सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी और इसके विपरीत, GTK रोड, NH 44 और सिंघू बॉर्डर तक बाहरी रिंग रोड से बचें.

15:30 November 28

बंद की गई टिकरी सीमा

किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए टिकरी सीमा बंद कर दी गई  है. हरियाणा के लिए झारोदा, धांसा, दौराला झटीकरा, बडूसरी, कपसेरा, राजोखरी एनएच 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा सीमाएं खोल दी गई हैं.

15:30 November 28

गुरनाम सिंह के खिलाफ केस दर्ज

डीसीपी करनाल

भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य किसानों के खिलाफ करनाल में भी सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने किसान नेताओं के खिलाफ तोड़फोड़ , काम मे बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

15:29 November 28

दिग्विजया चौटाला

किसान आंदोलन को लेकर इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का बयान सामने आया है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं.

14:53 November 28

दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं किसान

दिल्ली जाते किसान

एआईकेएससीसी, आरकेएमएस, बीकेयू (रजेवाल), बीकेयू (चडूनी) व अन्य किसान संगठनों ने भारत सरकार से अपील की है कि वह किसानों की समस्याओं को संबोधित कर उन्हें हल करें और बिना किसी समाधान को प्रस्तुत किए, वार्ता करने का गैर गंभीर दिखावा न करें.

14:53 November 28

किसानों से बातचीत के लिए तैयार है सरकार

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार किसान संघों के साथ बातचीत के लिए तैयार है, ताकि उनके मुद्दों को हल किया जा सके. हमने उन्हें 3 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. मुझे उम्मीद है कि वे बैठक में आएंगे. मैं राजनीतिक दलों से किसानों के नाम पर राजनीति नहीं करने का आग्रह करता हूं.

14:52 November 28

दिल्ली की ओर बढ़े किसान

दिल्ली चलो विरोध आंदोलन में शामिल किसान राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं. सूचना मिलने तक किसान सैम में पंजाब-हरियाणा सीमा पार कर रहे हैं.

14:26 November 28

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर मौजूद 32 किसान यूनियन ने मीटिंग कर फैसला किया

सोनीपत: दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर मौजूद 32 किसान यूनियन ने मीटिंग कर फैसला किया है कि वो सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे. दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में जाकर धरना नहीं देंगे. किसानों के मुताबिक नए कृषि कानूनों के खिलाफ वो यहीं से आगे की लड़ाई लड़ेंगे.


 

14:02 November 28

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले-बीजेपी ने वादा नहीं किया पूरा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा किसान के ऊपर इतना अन्याय, ऐसी लाठी, इस तरीके से आतंकी हमला किसी सरकार के माध्यम से नहीं हुआ होगा जितना BJP की सरकार में हो रहा है. ये वही भाजपा है जिसने कभी किसानों को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आने पर वो सिर्फ कर्जा माफ ही नहीं बल्कि किसानों की आय दोगुनी भी करेगी  .

13:01 November 28

रात्रि विश्राम के बाद पंजाब के किसानों ने दिल्ली मार्च फिर शुरू किया

 केंद्र द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत पंजाब के किसानों ने रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू किया जबकि पहले ही हजारों किसान राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं तक पहुंच चुके हैं. हरियाणा पुलिस ने पंजाब से लगती सीमा और दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर से शुक्रवार शाम तक सभी अवरोधक हटा लिए थे. सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी, सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प और आंसूगैस के गोले एवं पानी की बौछार का सामना करने के बाद उत्तरी दिल्ली के एक मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए पहुंच चुके हैं जबकि हजारों की संख्या में किसान अब भी दिल्ली की सीमा पर मौजूद हैं और उन्होंने अभी यह फैसला नहीं लिया है कि वहीं प्रदर्शन करें या पुलिस द्वारा निर्धारित स्थल पर जाकर अपना विरोध दर्ज कराएं.

भारतीय किसान यूनियन (एकता-उगराहां) के नेता शिंगरा सिंह ने शनिवार को कहा हरियाणा के रोहतक जिले के मेहम में रात्रि विश्राम करने के बाद हमने सुबह फिर से दिल्ली की ओर कूच कर दिया है. उन्होंने बताया कि किसानों के एक अन्य समूह ने हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में रात्रि विश्राम किया और उन्होंने भी दिल्ली की यात्रा शुरू कर दी है. किसानों ने शुक्रवार को हरियाणा-पंजाब के बीच डबवाली और खानौरी सीमा पर लगे अवरोधकों को तोड़ दिया था.  पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए केंद्र द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश देने के फैसले का स्वागत किया है.

12:13 November 28

किसानों ने कहा हम दिल्ली का मेन हाईवे जाम कर,आवाजाही बंद करेंगे.

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए किसान पंजाब की अलग-अलग जगहों से दिल्ली की ओर बढ़ते हुए शंभू बॉर्डर पहुंचे. सरकार द्वारा बुराड़ी में प्रदर्शन करने की अनुमति पर एक किसान ने कहा हम दिल्ली का मेन हाईवे जाम कर,आवाजाही बंद करेंगे. जो हमारी कमेटी कहेगी वही करेंगे.

12:11 November 28

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा, जीटी रोड पर 10 किमी लंबा जाम

सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा

किसान आगे की रणनीति तैयार करके ही कुछ फैसला लेंगे. अभी किसान सड़क पर ही बैठकर खान बना रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार उनसे धरना स्थल पर ही आकर बातचीत करें.

10:26 November 28

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट

किसानों पर पुलिस  बल का प्रयोग
किसानों पर पुलिस बल का प्रयोग

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लामबंद हैं. पिछले दो दिनों में किसानों ने कई बाधाओं को पार करके दिल्ली बॉर्डर तक का सफर तय किया है. इस दौरान कई जगह किसानों पर पुलिस ने बल का प्रयोग भी किया. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि बड़ी ही दुखद फोटो है. हमारा नारा तो जय जवान जय किसान का था लेकिन आज पीएम मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया. यह बहुत खतरनाक है.

09:13 November 28

फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं किसान

फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं
फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं

कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं.

08:55 November 28

सिंघु सीमा पर किसानों की बैठक

सिंघू सीमा पर किसानों की बैठक

पंजाब के किसानों की एक बैठक सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर चल रही है वह अपना विरोध जारी रखे हैं दिल्ली पुलिस ने कल किसानों को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में निरंकारी समागम ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अनुमति दी.

08:47 November 28

टिकरी बॉर्डर पर जमा प्रदर्शनकारी किसान

टिकरी बॉर्डर पर जमा प्रदर्शनकारी किसान
टिकरी बॉर्डर पर जमा प्रदर्शनकारी किसान

कृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर जमा प्रदर्शनकारी किसान. बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है

08:39 November 28

विरोध प्रदर्शन करते किसान

विरोध प्रदर्शन करते किसान
विरोध प्रदर्शन करते किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर(दिल्ली-हरियाणा) पर विरोध प्रदर्शन करते किसान

08:30 November 28

अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान

अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं किसान

दिल्ली पुलिस के बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने के बावजूद प्रदर्शनकारी किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा हम सड़कों पर ही रहेंगे.

06:43 November 28

किसान प्रदर्शन लाइव

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली : पंजाब के किसान नेताओं ने शुक्रवार को बताया कि वे शनिवार को बैठक कर आगे के कदमों के बारे में चर्चा करेंगे. हालांकि ये किसान नेता केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बुराड़ी जाने के पक्ष में हैं. भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा) के अध्यक्ष बूटा सिंह बर्जगिल ने फोन पर बताया  कई किसान नेता अब भी दिल्ली के रास्ते में हैं. हम कल बैठक करेंगे और आगे के कदमों के बारे में फैसला लेंगे. वहीं क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि वे बुराड़ी जाने के पक्ष में हैं क्योंकि उन्होंने दिल्ली चलो का आह्वान किया था. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रदर्शन का लक्ष्य दिल्ली पहुंचना और केंद्र सरकार पर इन तीन कृषि कानूनों को लेकर दबाव बनाना है. पाल ने कहा कि बुराड़ी के मैदान में पंजाब, हरियाणा और अन्य स्थानों से आए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भर सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों को मैदान में प्रदर्शन की अनुमति दे दी. इस बीच कई किसान हरियाणा के सोनीपत जिले से लगती दिल्ली की सीमा पर जमा हैं और वे रात में वहीं रूकेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा किसानों को राजधानी में प्रवेश देने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की अनुमति का स्वागत किया.

दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए बुराड़ी में की व्यवस्था

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का स्वागत अतिथि के तौर पर करते हुए उनके खाने, पीने और आश्रय का बंदोबस्त किया.

राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं से हजारों किसानों को प्रवेश करने और उत्तरी दिल्ली के मैदान में कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की अनुमति दी गई है.

किसानों के कुछ प्रतिनिधियों ने बुराड़ी में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ निरंकारी समागम ग्राउंड का मुआयन किया. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर संबंधित स्थल पर पेयजल की व्यवस्था की है.

वहीं राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने उत्तरी दिल्ली और मध्य दिल्ली के जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसानों के आश्रय, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट के साथ ही ठंड के महीने और महामारी को देखते हुए उपयुक्त व्यवस्था करें.

वहीं सिंघु बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से पर शुक्रवार शाम में किसानों ने बड़ी रसोई तैयार की और एक दिन के लंबे थका देने वाले प्रदर्शन के बाद भोजन तैयार किया.

हालांकि भले ही पुलिस ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में जाने की अनुमति दे दी हो लेकिन वे  बुराड़ी के निरंकारी मैदान में जाने से इनकार कर रहे हैं. किसानों से कहा गया है कि वे केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ संबंधित मैदान में प्रदर्शन जारी रख सकते हैं.

वहीं कुछ किसानों का कहना है कि वे हरियाणा में फंसे किसानों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कई किसानों का कहना है कि वे या तो रामलीला मैदान जाना चाहते हैं या प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर जाना चाहते हैं.

Last Updated :Nov 28, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.