ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : पूर्व विधायक हत्या मामले में दो गिरफ्तार, पीएसी तैनात

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 11:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं संपूर्णानगर थाने में पांच नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

lakhimpur ex mla nirvendra mishra murdered
लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के संपूर्णानगर के त्रिकोलिया इलाके में कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष के साथ खड़ी पुलिस पर लोग आक्रोशित हो गए. इस दौरान हुए संघर्ष में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती को हटा दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. आईजी लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है.

वहीं संपूर्णानगर थाने में पांच नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा 147, 148, 149, 302 धाराओं में दर्ज हुआ है.

मौके पर पहुंचे एडीजी लखनऊ एसएन साबत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मौके पर पीएसी तैनात की गई है.

जानकारी देते एडीजी एसएन साबत.

एक पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर कब्जा लेने पहुंचा था. पुलिस ने दूसरे पक्ष को लाठियों के बल पर खदेड़ा. इस संघर्ष के दौरान मौके पर गए पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना के शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

यह है पूरा मामला
दरअसल, संपूर्णनगर थाना क्षेत्र के तिरकौलिया पढुआ गांव के पास सड़क किनारे स्थित एक जमीन का पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा और दूसरे गुट के बीच पिछले कई सालों से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. रविवार को करीब 1:00 बजे दूसरे गुट के लोग विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए. इस पर जब पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा को इसकी जानकारी हुई तो वे अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचे. यहां विवादित भूमि पर कब्जा करने वाले दबंगों से उनकी बहस हो गई. इसी दौरान दबंगों ने पूर्व विधायक और उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की .

परिजनों ने पूर्व विधायक की हत्या करने का लगाया आरोप.

दबंगों के हमले में घायल हुए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा के बेटे संजीव पलिया ने कस्बे के रहने वाले 2 दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है. संजीव का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही इन दबंगों ने उनकी विवादित पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू किया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल गए हैं.

हत्या की खबर से गांव में आक्रोश
निघासन पूर्व विधायक की लाश मिलने से परिवार वालों में कोहराम मचा है. परिवार वालों ने जब पूर्व विधायक की मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों में पूर्व विधायक की हत्या की खबर से आक्रोश है. निर्वेंन्द्र मुन्ना दो बार निर्दलीय और एक बार सपा से निघासन सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. वे तीन बार निघासन विधानसभा से विधायक रहे हैं.

इस घटना पर लखीमपुर खीरी के एसपी सतेंद्र कुमार ने कहा कि जमीन पर कब्जा करने गए लोगों का विरोध करने गए पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्र धक्का मुक्की में गिर गए. उनको तत्काल उपचार हेतु भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्ट्या डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत होता है. पोस्टर्माटम के बाद जो भी तथ्य निकल आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.

निर्वेन्द्र मिश्रा की मौत के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने पूर्व विधायक निर्वेन्द्र की मौत पर दु:ख जाहिर करते हुए कहा है कि भाजपा राज में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.

वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. लखीमपुर में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की हत्या कर दी गई. यूपी का जंगलराज भयावह हो रहा है. योगी सरकार सो रही है.

कांग्रेस का ट्वीट.
कांग्रेस का ट्वीट.

कांग्रेस ने कहा कि यूपी में गृह विभाग का जिम्मेदार कौन है? लखीमपुर में पूर्व विधायक की हत्या हो गई. 22 दिनों में रेप और हत्या की चार घटनाएं हो गईं. कौन सी घुट्टी लेकर सो रहा है गृह विभाग कि यह जंगलराज दिख ही नहीं रहा है?

  • यूपी में गृह विभाग का जिम्मेदार कौन है?

    लखीमपुर में
    पूर्व विधायक की हत्या हो गई।
    22 दिनों में रेप और हत्या की चार घटनाएं हो गईं।

    कौन सी घुट्टी लेकर सो रहा है गृह विभाग कि ये जंगलराज दिख ही नहीं रहा है? pic.twitter.com/Jbo9gZ3mW3

    — UP Congress (@INCUttarPradesh) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी ट्वीट कर तीखी प्रतक्रिया दी है. प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा कि निर्वेन्द्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आम ब्राह्मण का ये हाल है.

गौरतलब है कि निर्वेद्र कुमार मुन्ना निघासन विधानसभा सीट से 1989 और 1991 में निर्दलीय और 1993 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे.

Last Updated : Sep 6, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.