ETV Bharat / bharat

झारखंड : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर झारखंड में सड़क हादसा, दो की मौत

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 11:41 PM IST

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से झारखंड के दुमका जिले स्थित मुफ्फसिल थाना के ढाका मोड़ पर दो तेज रफ्तार बाइक की सीधी टक्कर हुई, जिसमें दो बाइकसवार की मौत हो गई.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

रांची : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर झारखंड के दुमका जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे से दुमकावासी सहम गए हैं. मुफ्फसिल थाना के ढाका मोड़ पर दो तेज रफ्तार बाइक की सीधी टक्कर हुई. इस घटना में एक बाइक में आग लग गई और चालक की उसी आग में जलकर मौत हो गई.

वहीं, इस घटना में दूसरे बाइक चालक की सर पर गंभीर चोट लगी. इलाज के दौरान दूसरे चालक की भी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, एक बाइक गोड्डा की ओर से दुमका आ रही थी, जबकि दूसरी दुमका से गोड्डा की ओर जा रही थी.

झारखंड में सड़क हादसा

ये भी पढ़ें: कार्टून कैरेक्टर्स मोटू-पतलू के संग लोगों ने की मस्ती, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर दिखे काफी उत्साहित

जलकर मरने वाले युवक की नहीं हुई पहचान
घटना में जिस युवक की जलकर मौत हुई है उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई, जो मुफ्फसिल थाना के कौरैया गांव का रहने वाला था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:ब्रेकिंग
दुमका -
दो बाईक की टक्कर , एक चालक बाईक समेत जिंदा जला , दूसरे की भी गई जान ।

घटना का वीडियो और तस्वीर आपको कर सकता है विचलित ।

दुमका -
नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से दुमकावासी सहम गए हैं । मुफ्फसिल थाना के ढाका मोड़ पर दो तेज रफ्तार बाईक की सीधी टक्कर होती है । एक बाईक मे आग लग जाती है और चालक की उसी आग में जलकर मौत हो जाती है । जबकि दूसरे बाईक चालक को सर पर गम्भीर चोट लगती है और वह अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ देता है । हालांकि दूसरे बाईक ओर एक युवक और था लेकिन उसे हल्की फुल्की चोट लगी और वह मौका देखकर फरार हो गया । एक बाईक गोड्डा की ओर से दुमका आ रहा था जबकि दूसरा दुमका से गोड्डा की ओर जा रहा था .।Body:
जलकर मरने वाले युवक की नहीं हुई पहचान ।
-------------------------------
घटना में जिस युवक की जलकर मौत हुई है उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । जबकि दूसरे मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई । जो मुफ्फसिल थाना के कौरैया गांव का रहने वाला था । फ़िलहाल पुलिस आवश्यक कारवाई में जुट गई है और मृतक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.