ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में 1567 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, पश्चिम बंगाल में 50 हजार के पार हुई संख्या

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 9:49 PM IST

corona india
भारत में कोरोना

20:34 July 23

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 718 नए केस

आज जम्मू और कश्मीर में कोरोना 718 नए मामले सामने आए. जम्मू से 117 और कश्मीर डिवीजन से 601 इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 16429 हो गई है. आज 9 की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 282 हुई.


 

20:32 July 23

हरियाणा कोरोना के 789 नए मामले

हरियाणा में आज कोरोना के 789 नए केस सामने आए. जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 28,975 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:02 July 23

महाराष्ट्र में आज 298 लोगों की मौत 

महाराष्ट्र में आज 9895 नए कोरोना केस और 298 मौतें रिपोर्ट हुईं. 1,36,980 सक्रिय मामलों, 1,94,253 डिस्चार्ज किए गए मामलों और 12,854 मौतों सहित कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3,47,502 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

16:43 July 23

अमिताभ बच्चन की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

अमिताभ बच्चन की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई

13:48 July 23

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 44 नए मामले

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 44 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल मामले की संख्या 1,769 हो गई है. 630 एक्टिव केस हैं और 1,112 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं अब तक 10 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है.  

13:16 July 23

तमिलनाडु राजभवन में 84 कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों और अग्निशमन कर्मचारियों सहित 84 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से कोई भी व्यक्ति राज्यपाल के संपर्क में नहीं आया है.

13:06 July 23

पुडुचेरी में कोरोना के बढ़ते मामले

पुडुचेरी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कुल मरीजों की संख्या 2,420 हो गई है, जिसमें से 987 एक्टिव केस हैं. 1,400 लोग कोरोना से जंग जीत गए हैं और 33 लोगों की इससे मौत हो गई है. 

13:01 July 23

ओडिशा में कोरोना का प्रकोप, 1,264 नए मामले

ओडिशा में कोरोना के 1,264 नए मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 21,099 हो गई है जिसमें से 7,205 एक्टिव केस हैं और 13,749 लोग ठीक हो गए हैं. 

12:12 July 23

कोरोना से लड़ने छत्तीसगढ़ में होगा रेमडेसिवीर दवा का उपयोग

रेमडेसिवीर दवा का उपयोग

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5,500 के पार जा चुकी है. कोरोना केस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अब राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में अमेरिकन कंपनी की तैयार की गई दवाई का इस्तेमाल किया जाएगा. कोरोना पॉजिटिव लोगों को ठीक करने के लिए अब नई दवा 'रेमडेसिवीर' (Remdesivir) का यूज किया जाएगा.

प्रदेश में बीते 15 दिनों पहले से यह माना जा रहा था कि जो मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें कोरोना के माइल्ड लक्षण थे या कुछ लोग एसिम्प्टोमैटिक थे. सामान्य मरीजों के साथ ही गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोई भी वैक्सीन तैयार नहीं हुई है. ऐसे में सीरियस कोरोना केस और कोरोना से मौत के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में ICMR की गाइडलाइन के मुताबिक एंटीवायरस इंजेक्शन 'रेमडेसिवीर' (Remdesivir) का प्रयोग किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने अंबेडकर अस्पताल के जरिए खरीदी की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

10:38 July 23

झारखंड में कोरोना का कहर

झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ रहा है, यहां कुल मरीजों की संख्या 6,761 हो गई है जिसमें से 3,648 एक्टिव केस हैं. 3,048 लोगों ने कोरोना को मात दी है और 65 कोरोना से जंग हार गए हैं. 

10:34 July 23

कोरोना संक्रमित मरीजों को ट्रैक करेगा स्मार्ट रिस्ट बैंड

एम्स नागपुर, आईआईटी जोधपुर और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नागपुर ने मिलकर कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रैकिंग करने और उन पर निगरानी रखने के लिए एक स्मार्ट रिस्ट बैंड बनाया है. 
एम्स नागपुर के फिजियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रथमेश कांबले ने बताया, 'यह डिवाइस जियो-फ़ेंसिंग तकनीक का उपयोग करके मोबाइल फ्री ऑपरेशन प्रदान कर सकता है.'

10:15 July 23

आंध्र प्रदेश में 31,763 एक्टिव केस

corona virus
आंध्र प्रदेश में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में आंध्र प्रदेश पांचवे नंबर पर है, जहां पुष्ट मामलों का आंकड़ा 64,713 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 823  मौतें हो गई हैं. 32,127 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 31,763 एक्टिव केस हैं.  

10:15 July 23

कर्नाटक में 27,239 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
कर्नाटक में कोरोना के आंकड़े.

कर्नाटक कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में चौथे स्थान पर है. यहां कुल मामले 75,833 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 47,075 हो गई है. राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 27,239 हो गई है. अब तक इस महामारी से 1,519 लोगों की मौत हुई है.  

10:15 July 23

दिल्ली में 3,719 लोगों की गई जान

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,26,323 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,719 पहुंच गया है. वहीं 14,954 एक्टिव केस हैं. अब तक 1,07,650 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

10:15 July 23

तमिलनाडु में 1,86,492 कुल मामले

corona virus
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े.

तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अब तक तमिलनाडु में कुल 1,86,492 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 51,765 एक्टिव केस हैं जबकि 3,144 लोगों की मौत हो चुकी है. 1,31,583 लोग स्वस्थ हो गए हैं.  

10:15 July 23

महाराष्ट्र में कोरोना के कुल केस 3.37 लाख के पार

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े.

कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 3,37,607 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,37,282 एक्टिव केस हैं जबकि 1,87,769 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 12,556 जानें गई हैं.

10:01 July 23

मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित

शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्रिमंडल के सभी साथियों में भी डर का माहौल पैदा हो गया है, क्योंकि एक दिन पहले ही अरविंद भदौरिया कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में अरविंद भदौरिया के पास मंत्री हरदीप सिंह डंग और मंत्री ओपी सकलेचा बैठे हुए थे. भदौरिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के साथ विमान से लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ गए थे. जिसके बाद वो भोपाल आकर बुधवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए. यही नहीं अरविंद भदौरिया शारदा विहार में चल रही RSS की बैठक में भी मोहन भागवत से मिलने पहुंचे थे.

09:57 July 23

एक दिन में 3.50 लाख से ज्यादा कोविड-19 जांच

corona testing
देश में कोरोना की जांच का अपडेट.

कोरोना महामारी के बीच एक दिन (22 जुलाई) में 3,50,823 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 22 जुलाई तक देशभर में कुल 1,50,75,369 लोगों की जांच की गई.

06:06 July 23

कोरोना लाइव

corona virus
देश में कोरोना संक्रमण की ताजा जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं. स्वस्थ होने वालों की संख्या 7,82,607 हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,26,167 हो गई है. कुल संक्रमितों में 7,82,606 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. 

देशभर में मौजूदा रिकवरी रेट 63.18 फीसदी और मृत्यु दर 2.41 फीसदी है.

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,37,607) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,86,492), दिल्ली (1,26,323) कर्नाटक (75,833) और आंध्रप्रदेश (64,713) हैं. 

संक्रमण से सबसे ज्यादा 12,556 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,719), तमिलनाडु (3,144), गुजरात (2,224 ) और कर्नाटक (1,519) पांचवें स्थान पर हैं.

Last Updated : Jul 23, 2020, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.