ETV Bharat / bharat

कोरोना : महाराष्ट्र में 19000 से ज्यादा रोगी, देश में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार

author img

By

Published : May 8, 2020, 7:05 AM IST

Updated : May 8, 2020, 8:52 PM IST

corona virus in india
प्रतीकात्मक फोटो

20:45 May 08

महाराष्ट्र से आए 1089 नए केस

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 19063. राज्य से आज संक्रमण के 1089 नए केस आए. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई. राज्य में मौत का आंकड़ा 731 हो गया है. अब तक कुल 3470 लोगों को अस्पताल सेस छुट्टी मिल चुकी है. 

20:34 May 08

मध्य प्रदेश में 3300 से ज्यादा संक्रमित

मध्य प्रदेश स्वासथ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 90 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 3341 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 1349 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 200 लोगों की मौत हुई है. 

20:15 May 08

बंगाल से आए 130 नए केस

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 130 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1678 हो गई है. अब तक संक्रमण के कारण 88 लोगों की मौत हुई है.

19:56 May 08

धारावी से आए 25 नए केस

मुंबई के धारावी से आज कोरोना संक्रमण के 25 नए केस आए. धारावी में कुल 808 लोग संक्रमित है. संक्रमण से 26 लोगों की मौत हुई है. 

18:59 May 08

ओडिशा से आए 25 नए केस

ओडिशा सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 271 हो गई है. आज संक्रमण के 25 नए केस आए हैं. 

18:58 May 08

पंजाब से आए 87 नए केस

पंजाब सरकार ने जानकार दी कि राज्य में 87 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में कुल 1731 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

18:58 May 08

तमिलनाडु से आए 600 नए केस

तमिलनाडु में 600 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इनमें से 399 केस चेन्नई से आए हैं. राज्य में संक्रितों की संख्या 6009 हो गई है. संक्रमण के कारण कुल 40 लोगों की मौत हुई है. 

18:22 May 08

बिहार से आए छह नए केस

बिहार से कोरोना संक्रमण के छह नए केस आए हैं. राज्य में कुल 569 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 

17:05 May 08

चंडीगढ़ में 146 संक्रमित

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि शहर में 146 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 21 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

16:01 May 08

राजस्थान से आए 64 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकार दी कि राज्य में 64 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3491 हो गई है. इनमें से 1475 का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण से 100 लोगों की मौत हुई है. 

16:01 May 08

बीएसएफ के तीन और जवान संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल ने जानकारी दी कि 30 और जवानों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. संक्रमण के छह नए केस दिल्ली और 24 केस त्रिपुरा से आए हैं.  

14:53 May 08

उत्तराखंड से दो नए केस

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने जानकार दी कि राज्य से आज कोरोना संक्रमण के दो नए केस आए. राज्य में कुल 63 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 16 लोगों का इलाज चल रहा है.

12:39 May 08

कर्नाटक से आए 45 नए केस

कर्नाटक में 45 और लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नए केस कल शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक आए हैं. राज्य में कुल 750 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से 30 लोगों की मौत हुई है और 371 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.  

12:32 May 08

मृत सीआईएसएफ जवान था कोरोना संक्रमित

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने जानकारी दी कि कोलकाता स्थित संग्रहालय में तैनात एक एएसआई की गुरुवार को मृत्यु हो गई थी. चिकित्सीय जांच में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. 

12:26 May 08

आंध्र प्रदेश से आए 54 नए केस

आंध्र प्रदेश से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54 नए केस आए और तीन लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमितों की संख्या 1887 हो गई है. कुल संक्रमितों में से 842 का इलाज चल रहा है. मरने वालों की संख्या 41 हो गई है. 

09:40 May 08

राजस्थान से आए 26 नए केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य से कोरोना संक्रमण के 26 नए केस आए हैं. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3453 हो गई है. संक्रमण के कारण आज एक व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में मृतकों की संख्या 100 हो गई है. 

09:37 May 08

corona virus in india
देश में बढ़ रहे कोरोना केस

24 घंटे में 103 मौतें, कुल 1886 मृत

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3390 नए केस आए और 103 लोगों की संक्रमण से मौत हुई.

06:31 May 08

भारत में कोरोना वायरस का कहर

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.'

गुरुवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई. वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई जबकि बीएसएफ के दो कर्मियों की भी मौत हो गई है. बीएसएफ में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आये हैं जिससे इस बल में संक्रमण के मामले बढ़कर 193 हो गए.

एक अधिकारी ने कहा कि अकेले महाराष्ट्र में कम से कम 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

दिल्ली में भी 30 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. एक सिपाही की मंगलवार शाम मौत हो चुकी है.

Last Updated :May 8, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.