ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का हुआ सफाया, अब 'कैल्शियम के इंजेक्शन' से भी नहीं होगा फायदा: ओवैसी

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 7:35 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 10:30 AM IST

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है, अब उसको नहीं बचाया जा सकता.

जनसभा करते ओवैसी

पुणे: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी नहीं बचाया जा सकता है.

वह 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है.

जनसभा करते ओवैसी

उन्होंने कहा, 'देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है. अब उसे कैल्शियम का इंजेक्शन देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता.'

पढ़ें- बीजेपी नेताओं का दावा, विधानसभा चुनाव से पहले राहुल बैंकॉक रवाना !

वहीं भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई तब से मॉब लिंचिग की घटनाएं बढ़ गई हैं और अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाएं इस लिए बढ़ गई हैं क्योंकि इस तरह का घटना को अंजाम देने वालों को पता है कि सत्ता में बैठे लोग पीड़ितों के साथ इंसाफ नहीं करेंगे बल्कि अत्याचार करने वालों के साथ न्याय करेंगे औरपीएम मोदी वॉशिंग्टन जाकर बोलते हैं कि भारत में सब ठीक है.

बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होना है जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम घोषित किया जाएगा.

Intro:Body:

Print Printपीटीआई-भाषा संवाददाता 0:13 HRS IST

कांग्रेस का सफाया हो चुका है, अब ‘कैल्शियम का इंजेक्शन’ देकर भी उसे नहीं बचाया जा सकता : ओवैसी

पुणे, छह अक्टूबर (भाषा) एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का सफाया हो चुका है और अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन’ देकर भी नहीं बचाया जा सकता है।



वह 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे।



ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व महाराष्ट्र और हरियाणा के महत्वपूर्ण चुनावों को नजरअंदाज कर रहा है।



उन्होंने कहा, ‘‘देश के राजनीतिक नक्शे से कांग्रेस का सफाया हो चुका है। अब उसे ‘कैल्शियम का इंजेक्शन’ देकर भी जिंदा नहीं किया जा सकता।’’


Conclusion:
Last Updated : Oct 7, 2019, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.