ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा- बीएसएनएल में भरे पड़े हैं देशद्रोही

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 5:03 PM IST

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने बुधवार को बीएसएनएल कर्मचारियों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि बीएसएनएल के 'कर्मचारी देशद्रोही' हैं, और जल्द ही यह संगठन बंद हो जाएगा

अनंत हेगड़े
अनंत हेगड़े

बेंगलुरु : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ से भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने बुधवार को बीएसएनएल कर्मचारियों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि बीएसएनएल के 'कर्मचारी देशद्रोही' हैं, और जल्द ही यह संगठन बंद हो जाएगा.

हेगड़े का यह बयान खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी, इंटरनेट मुद्दों आदि के खिलाफ जिले भर से रिपोर्टों के सामने आने के बाद आया है.

कर्नाटक के कुमटा में भाषण देते हुए, हेगड़े ने कहा, 'बीएसएनएल एंटी-नेशनल लोगों से भरा हुआ है. इसे पहले भी सरकार द्वारा नियंत्रित किया गया था और भविष्य में यह निजी क्षेत्र के हाथों में होगी.'

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बीएसएनएल संगठन को सुरक्षित रखने की बहुत कोशिश की है, लेकिन कंपनी में काम करने वाले देश द्रोही कर्मचारियों के कारण इस खो देंगे.

हेगड़े ने कहा, एंटी-नेशनल्स उस संगठन में एम्बेडेड हैं, यह कर्मचारी काम नहीं करते हैं, फिर भी सरकार उन्हें पैसा और तकनीक और अन्य सुविधाएं देती है.

हेगड़े ने कहा कि पहले ही 85,000 अधिकारियों को घर भेज दिया गया है और अगले कुछ दिनों में और कर्मचारियों को वापस भेजा जाएगा.

पढ़ें - EIA मसौदे का विरोध अनावश्यक, सुझावों पर होगा विचार : जावड़ेकर

हेगड़े ने आगे आरोप लगाया कि बीएसएनएल के कर्मचारी सभी सुविधाओं के बावजूद काम नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया और बीएसएनएल दोनों ने सरकार से सहयोग नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 11, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.