ETV Bharat / bharat

भारत की अंतिम चेकपोस्ट रिमखिम तक सड़क तैयार, आर्मी को मिलेगी मदद

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:10 PM IST

उत्तराखंड के चमोली में भारत-चीन सीमा पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने मलारी से 40 किलोमीटर आगे भारत की तरफ से अंतिम चेकपोस्ट रिमखिम तक सड़क बना दी है. बीआरओ की तरफ से सड़क पर डामरीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

bro completed the road to the China border in Chamoli
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने चीन सीमा तक सड़क बनाई

देहरादून : बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने चीन सीमा तक सड़क तैयार कर ली है. चमोली में चीन सीमा तक बीआरओ की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद रोड को तैयार किया है, जिसके बाद जवानों को आसानी से बॉर्डर तक पहुंचाया जा सकेगा. चमोली में भारत चीन सीमा पर बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने मलारी से 40 किलोमीटर आगे भारत की तरफ से अंतिम चेकपोस्ट रिमखिम तक सड़क बना दी है.

भारत-चीन सीमा पर तनाव को देखते हुए बीआरओ दिन-रात सड़क निर्माण कार्य में जुटी हुई है. चमोली स्थित रिमखिम पोस्ट तक सड़क निर्माण और डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. रिमखिम बॉर्डर को सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है.

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने चीन सीमा तक सड़क बनाई

पढ़ें: पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले 20 दिनों में तीन बार हुई फायरिंग

वहीं दूसरी तरफ नीति घाटी स्थित ग्यालडुग चेक पोस्ट से नीति पास तक सड़क पर डामरीकरण का कार्य जारी है. इसके साथ ही माणा पास तक भी बीआरओ द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बॉर्डर क्षेत्र तक सड़कें पहुंचने से सीमांत क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खासा उत्साह है. लोगों का कहना है कि बॉर्डर क्षेत्र में चौड़ी सड़कें होने से भारतीय सेना के जवानों और अन्य संसाधनों को आसानी से सीमा तक पहुंचाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.