ETV Bharat / bharat

गोपालगंज हत्याकांड : तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : May 29, 2020, 12:44 PM IST

तेजस्वी यादव ने अपने तमाम विधायकों और विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज तक मार्च निकालने का आह्वान किया है. इस बाबत उन्हें जिला कलेक्ट्रेट से अनुमति नहीं मिली है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज तिहरे हत्याकांड मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं. लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी है. वहीं, गुरुवार को उनके किए आह्वान के बाद पार्टी विधायक और विधान पार्षद राबड़ी आवास पर एकत्र हो रहे हैं.

पटना जिला कलेक्ट्रेट से उन्हें मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी गई है. जिला समाहारणालय के पत्र में केंद्र की गाइडलाइन का हवाला देते हुए उनके गोपालगंज जाने पर रोक लगाई गई है. तेजस्वी यादव आज अपने तमाम विधायकों और विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज जाने वाले थे.

गोपालगंज तिहरे हत्याकांड मामले पर आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गोपालगंज तक मार्च निकालने का ऐलान किया है. इसके चलते राबड़ी आवास पर राजद विधायकों का जमावड़ा लग गया. वहीं, जिला प्रशासन ने केंद्र की जारी गाइडलाइन और लॉकडाउन लागू होने के चलते अनुमति नहीं दी है. इसपर राबड़ी आवास पर हंगामा चल रहा है.

राबड़ी और तेज प्रताप का बयान

घर से निकल चुकी पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. उन्होंने कहा कि हम गोपालगंज जरूर जाएंगे. सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.

गिरफ्तार होने को तैयार हैं- तेज प्रताप
वहीं, राबड़ी देवी की गाड़ी पर बैठे तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम गोपालगंज जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरोपी जदयू विधायक को सरकार बचा रही है. तेज प्रताप ने कहा कि हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं है. हम गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं हैं. हम गिरफ्तारी देंगे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
  • राबड़ी आवास पर चल रहे हंगामे के बीच सरकार विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं. इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है.

तेजस्वी यादव के मार्च पर रोक

10:32 एक गाड़ी में ही दिखे तेजस्वी और प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह.

10:29 राबड़ी देवी के साथ गाड़ी में बैठे हैं तेज प्रताप.

10:27 भोला यादव ने पुलिस से भिड़े एक कार्यकर्ता पर चलाया थप्पड़

10:25 मामले को शांत कराने के लिए सामने आरजेडी विधायक भोला यादव. राजद कार्यकर्ताओं पर हटाया

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

10:22 बैरिकेडिंग उठाने को लेकर पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प.

10:20 राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से धक्कामुक्की. साथ ही बैरेिकेडिंग को तोड़ा.

10:09 : राबड़ी आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गई है. जानकारी के मुताबिक हंगामा होने के आसार जताए जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

9:35 am : गोपालगंज में नरसंहार को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी के बुलावे को लेकर राजद के विधायक पटना जा रहे थे. लेकिन बिहटा थाना क्षेत्र के परेव चेक पोस्ट पर कोइलवर पुल के समीप दो विधायक व एमएससी को कोइलवर व बिहटा पुलिस ने रोका.

9:20 am :आरा विधायक अनवर आलम, जगदीशपुर विधायक राम विशुन लोहिया और एमएलसी राधा चरण साह को रोका गया है.

9:15 am : गोपालगंज में नरसंहार को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी के बुलावे को लेकर राजद के विधायक पटना जा रहे थे. लेकिन बिहटा थाना क्षेत्र के परेव चेक पोस्ट पर कोइलवर पुल के समीप दो विधायक व एमएससी को कोइलवर व बिहटा पुलिस ने रोका.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नहीं हुई गिरफ्तारी, दिया था अल्टीमेटम
गोपालगंज में आरजेडी कार्यकर्ता के परिजनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस ट्रिपल हत्याकांड मामले को लेकर तेजस्वी यादव लगातार आरोपी विधायक पप्पू यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. तेजस्वी ने सरकार से आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया था. लेकिन विधायक की गिरफ्तारी न होती देख तेजस्वी ने अपने सभी विधायकों और विधान पार्षदों के साथ गोपालगंज तक मार्च निकालने और सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

मां-बहनों को विधावा होते नहीं देख सकता - तेजस्वी
गुरूवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, 'हमने सरकार के दिए सारे दिशा-निर्देश माने हैं. लेकिन सरकार को गोपालगंज की बाइक रैली नहीं दिख रही है. मैं दिल्ली में फंस गया था. वापस आया क्वॉरेंटाइन में रहा. लेकिन अब जब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहा हूं, तो क्यों निकल रहे हैं. मैं अपनी माता-बहनों को विधवा होते नहीं देख सकता.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.