ETV Bharat / bharat

बिहार में अनोखी शादी, शहीद की बहन जवानों की हथेलियों पर कुछ ऐसे हुई विदा

author img

By

Published : Jun 15, 2019, 2:22 PM IST

बिहार में अनोखी शादी.

बिहार के रोहतास में इन दिनों शहीद की बहन की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. ये शादी बेहद अनोखे तरीके से हुई. जानें ऐसा क्या था इस शादी में कि हर कोई इस शादी की तारीफ करता नहीं थक रहा.....

रोहतास: आप सभी ने शादी में विदाई की रस्म तो देखी होगी, लेकिन जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह अपने आप में बिल्कुल अनोखी रस्म है. यहां दुल्हन को देश के जवानों ने अपनी हथेली पर विदा किया. इसी के साथ यह शादी अपने आप में मिसाल बन गई और लोग इसकी चर्चा करते नहीं थक रहे हैं.

देखें वीडियो.

दरअसल, यह शादी थी दो साल पहले आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रोहतास के अशोक चक्र से सम्मानित वायु सेना के गरुण कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन की. शादी में शहीद कमांडो के दोस्तों ने जो रस्म अदायगी की वह एक मिसाल बन गई. शहीद की बहन की विदाई जवानों ने दुल्हन के पांव अपने हथेली पर रखवाकर की.

इस शादी में पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत देश के विभिन्न राज्यों से शहीद के दर्जनों मित्र शामिल हुए.

nirala etvbharat
शहीद ज्योति प्रकाश निराला (फाइल फोटो)

अपने शहीद दोस्त की बहन की शादी में इन जवानों ने एक भाई का फर्ज निभाते हुए विदाई के समय दुल्हन के पांव को जमीन पर पड़ने नहीं दिया. जहां-जहां दुल्हन के पैर पड़ते थे उससे पहले शहीद के मित्र जवान अपनी हथेली बिछा देते.

शहीद की बहन शशि कला कहती है कि आज जब उसकी शादी हो रही थी तो भाई की कमी को जवानों ने महसूस होने नहीं दिया. उसने एक भाई तो खोया है लेकिन जिस तरह जवानों ने अपने भाई होने का फर्ज निभाया वह उसके लिये गौरव की बात है.

पढ़ें: डॉक्टरों का आंदोलन: देशभर में ठप रहेंगे बड़े अस्पताल

गौरतलब है कि रोहतास के ज्योति प्रकाश निराला दो साल पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों को मार कर खुद शहीद हो गए थे. मरणोपरांत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया था. शहीद ज्योति प्रकाश तीन बहनों के एकलौते भाई थे.

nirala etvbharat
ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित करते राष्ट्रपति.

जवानों ने ना केवल शादी में शिरकत कर भाई का फर्ज निभाया, बल्कि शादी का खर्चा भी उठाया.

बता दें, शहीद ज्योति की बहन की शादी लोको पायलट सुजीत के साथ हुई है. सुजीत भी शहीद की बहन से शादी कर बेहद खुश हैं.

Intro:डेस्क बिहार
रिपोर्ट - रवि कुमार /सासाराम
स्लग - marriage (pkg)स्पेशल

नोट - शादी की वीडियो मेल पर है

रोहतास - आपने शादी में विदाई की रस्म तो देखी होंगी लेकिन जो हम आपको दिखाने जा रहे वह अपने आप में बिल्कुल अनोखी है यहां दुल्हन को देश के जवानों ने अपनी हथेली पर विदा किया यह शादी अपने आप में मिसाल बन गई और लोग इसकी चर्चा करते नहीं थक रहे हैं


Body:दरअसल 2 साल पहले आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए रोहतास के अशोक चक्र विजेता वायु सेना के गरुण कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन की शादी में शहीद कमांडो के दोस्तों ने जो रस्म अदायगी की एक मिसाल बन गई शहीद की बहन की विदाई जवानों ने दुल्हन के पांव अपने हथेली पर लेकर किया
यह शादी कोई मामूली शादी नहीं है यह जो आप तस्वीरें देख रहे हैं या अशोक चक्र विजेता शहीद गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला के बहन की शादी है इस शादी में देश के विभिन्न राज्य पंजाब-हरियाणा दिल्ली महाराष्ट्र उत्तर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्यों से शहीद के दर्जनों मित्र शामिल हुए

अपने शहीद दोस्त की बहन की शादी में इन जवानों ने एक भाई का फर्ज निभाते हुए विदाई के समय दुल्हन के पांव को जमीन पर पड़ने नहीं दिया जहां-जहां दुल्हन के पैर पड़ते थे उससे पहले शहीद के मित्र जवानों ने अपने हथेली बिछा देते और वायु सेना के अन्य गरुड़ कमांडो ने हथेलियों पर पांव रखकर शहीद की बहन जब विदा हुई तो पूरा गांव - घर गौरान्वित हो उठा शहीद की बहन शशि कला कहती है कि आज जब उसकी शादी हो रही थी तो उसके भाई की कमी को जवानों ने महसूस होने नहीं दिया उसने एक भाई तो खोया है लेकिन जिस तरह जवानों ने अपने भाई होने का फर्ज निभाया मेरे लिए यह गौरव की बात है




Conclusion:गौरतलब है कि रोहतास के बादल डी के रहने वाले ज्योति प्रकाश निराला 2 साल पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों को मार कर खुद शहीद हो गए थे मरणोपरांत राष्ट्रपति ने उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया था शहीद ज्योति प्रकाश भाइयों में अकेले थे तथा तीन कुमारी बहने थी जिनमें जब शशि कला की शादी हुई तो शहीद जवान के 20 से अधिक गरुड़ कमांडो जो उनके मित्र थे शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया शादी का बहुत सारा खर्च भी उठाया साथी शहीद के बहन को विदाई दी जो आसपास के इलाके के लिए चर्चा बन गया शहीद के पिता को इस पर गर्व है कि उसका बेटा आज उनके पास नहीं है फिर भी उनके बेटे के दोस्तों ने भाई का फर्ज अदा कर उन्हें

बताते चले कि शहीद ज्योति के बहन की शादी डेहरी के पाली रोड स्थित लोको पायलट सुजीत के साथ हुई है सुजीत शहीद की बहन से शादी कर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं वह कहते हैं धन्य हु मैं कि मेरी शादी एक शहीद के परिवार में हुई शादी समारोह ने सबको गौरव महसूस करने पर मजबूर कर दिया है लोग चर्चा करते हैं कि देखो शहीद के बहन की डोली कुछ ऐसे विदा होती है
बाइट- शशि कला शहीद की बहन
बाइट - सुजीत कुमार - दूल्हा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.