ETV Bharat / bharat

राजस्थान : रिमांड पर भेजे गए रिश्वत मामले में गिरफ्तार पूर्व कलेक्टर

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर एसीबी की टीम ने रिश्व मामले में गिरफ्तार बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को कोटा में डीजे कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. एसीबी ने कोर्ट में दलील दी है कि पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

baran-former-collector
पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव

कोटा : राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को रिश्वत के मामले में बुधवार को जयपुर में गिरफ्तार किया था. इसके बाद गुरुवार को उन्हें कोटा में डीजे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. एसीबी ने कोर्ट में दलील दी है कि बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

कोर्ट ने शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे दोबारा न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीपी शर्मा, इंटेलिजेंस जयपुर का कहना है कि बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सवाल पूछने पर जनरल स्टेटमेंट ही दे रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

दूसरी तरफ न्यायालय में पेशी के दौरान एसीबी के लोक अभियोजक ने दलील देते हुए कहा कि पूर्व कलेक्टर राहुल के घर से मिले प्रॉपर्टी के कागजातों के बारे में उनसे पूछताछ करनी है. साथ ही प्रोसीड ऑफ क्राइम के लिए भी जांच की जानी है. इसलिए एक दिन की पुलिस रिमांड दी जाए.

वहीं, आरोपी इंद्र सिंह राव के वकील बोले कि बारां कलेक्टर के पीए महावीर प्रसाद नागर को ट्रैप किया गया था. उनसे पैसे की रिकवरी हो चुकी है, पुलिस रिमांड नहीं दी जाए. उन्होंने इसका विरोध किया.

पढ़ें- जेल में कैदियों के कपड़े पहनने से इंद्राणी मुखर्जी का इनकार, अदालत में अपील

साथ ही उन्होंने कहा कि एसीबी ने इस प्रकरण के दो दिन बाद 11 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की है. साथ ही 17 दिसंबर को न्यायालय में भेजी है, जबकि उन्हें 24 घंटे में भेजनी थी. हालांकि, न्यायाधीश ने पूर्व बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को 1 दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया.

कोटा में ही होगी पूछताछ
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की इंटेलिजेंस टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीपी शर्मा का कहना है कि कोटा में ही हुए पूर्व बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव के साथ पूछताछ करेंगे. साथ ही उन्हें शुक्रवार दोपहर में न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा. हमें रिमांड में कई सारी चीजों का इन्वेस्टिगेशन करना है. एक्ट में जो इनका मुख्य रोल था, उसके बारे में पूरी फाइल के साथ पेश करना है.

मीडिया से भी नहीं की बात
जयपुर एसीबी जब कोर्ट में आईएएस इंद्र सिंह राव को पेश करने पहुंची थी. उस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस व एसीबी कार्मिक मौजूद रहे थे. साथ ही कटघरे में इंद्र सिंह राव को खड़ा किया गया. बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह रावत से मीडिया ने भी न्यायालय परिसर में कई सवाल पूछे और बात करनी चाहिए, लेकिन उन्होंने अपना मुंह नहीं खोला. वे बिना किसी सवाल का जवाब दिए ही गाड़ी में बैठ गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.