ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन आयोजित होगा 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम करेंगे उद्घाटन

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:59 PM IST

कोरोना महामारी के कारण 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वर्ष 2020-21 के प्रवासी भारतीय सम्मान के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.

pravasi-bharatiya-divas-convention
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन

नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के बीच 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से नौ जनवरी को आयोजित किया जाएगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का मुख्य विषय 'आत्मनिर्भर भारत में योगदान' होगा.

बयान में कहा गया है कि दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 महामारी के बीच 09 जनवरी, 2021 को डिजिटल माध्यम से 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन होगा.

मंत्रालय ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इसमें सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी प्रमुख संबोधन देंगे. सम्मेलन के दौरान युवाओं के लिए ऑनलाइन 'भारत को जानिए' क्विज के विजेताओं की घोषणा की जाएगी.

प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के समापन सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. समारोह के दौरान वर्ष 2020-21 के प्रवासी भारतीय सम्मान के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, उद्घाटन सत्र के बाद दो अन्य सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा. पहला सत्र 'आत्मनिर्भर भारत में भारतीय समुदाय की भूमिका' विषय पर होगा और इसे विदेश मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री संबोधित करेंगे.

पढ़ें- यूएई में प्रवासी भारतीय ने बनाया सबसे बड़ा ग्रीटिंग कार्ड, रिकॉर्ड कायम

वहीं, दूसरा सत्र 'कोविड-19 के बाद चुनौतियों का सामना : स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, सामाजिक एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों के परिदृश्य' विषय पर होगा. इस सत्र को स्वास्थ्य मंत्री तथा विदेश राज्य मंत्री संबोधित करेंगे.

बयान में कहा गया है कि युवा प्रवासी भारतीय दिवस को डिजिटल माध्यम से आठ जनवरी को मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.