ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बेंगलुरु में कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 12:18 PM IST

Bengaluru: Company MD, CEO Murder Case: Three accused arrested by police
कर्नाटक: बेंगलुरु में कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एरोनिक्स कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने एक निजी कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की एक टीम ने मंगलवार देर रात एक विशेष अभियान चलाया और आरोपी फेलिक्स, विनय रेड्डी और शिवा को कुनिगल के पास से गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण नफरत बताया जा रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने मंगलवार को इंटरनेट सेवाओं में विशेषज्ञता वाली कंपनी एरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक फणींद्र सुब्रमण्यम और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वीनू कुमार की हत्या कर दी थी. आरोपी फेलिक्स ने शाम करीब चार बजे दो अन्य लोगों के साथ कंपनी कार्यालय में प्रवेश किया और फणींद्र सुब्रमण्यम और वीनू कुमार की हत्या कर दी.

आरोपियों ने केबिन में बैठकर फणींद्र सुब्रमण्यम से बातचीत की. इसी दौरान आरोपियों ने फणींद्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं, आरोपियों को रोकने आये वीनू कुमार पर भी उन्होंने हमला कर दिया. हमले के बाद फेलिक्स और उसके साथी पिछले दरवाजे से भाग निकले. पुलिस ने बताया कि घटना में फणींद्र और वीनू कुमार की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक फणींद्र सुब्रमण्यम, वीनू कुमार और आरोपी फेलिक्स पहले बन्नेरघट्टा रोड पर एक कंपनी में साथ काम करते थे. लेकिन, बाद में फेलिक्स को कंपनी से निकाल दिया गया. उसी नफरत के चलते फेलिक्स ने फणींद्र की हत्या करने का फैसला किया. अन्य दो आरोपियों विनय रेड्डी और शिवा को फणींद्र से कोई शिकायत नहीं थी.

ये भी पढ़ें-Karnataka Crime: कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लेकिन फेलिक्स की बात सुनने के बाद वे हत्या में शामिल हो गये. आरोपी फणींद्र की हत्या करने आये थे. वीनू कुमार की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन यह ज्ञात है कि फणींद्र को बचाने आए वीनू कुमार पर भी हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी, ऐसा पुलिस ने बताया. घटना के बाद भागे आरोपियों का पता लगाने के लिए उत्तर-पूर्व डिवीजन पुलिस की पांच टीमें गठित की गईं. पुलिस ने मोबाइल नंबर टावर के आधार पर आरोपियों का पीछा किया और आखिरकार उन्हें कुनिगल के पास गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.