ETV Bharat / bharat

जम्मू में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:17 AM IST

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को जारी एक कथित हिंदू विरोधी बयान के खिलाफ शनिवार जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया.

जम्मू में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
जम्मू में बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

जम्मू : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के डोडा जिले में कथित हिंदू विरोधी बयानबाजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल, गुरुवार को जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में लोगों ने पवित्र पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी का कड़ा विरोध किया था. जिसके बाद कड़े कर्फ्यू की घोषणा की गई थी, हालांकि, बजरंग दल ने आज जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

पढ़ें: सांप्रदायिक तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में दूसरे दिन कर्फ्यू जारी

जम्मू-कश्मीर बजरंग दल के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हिंदू विरोधी बयान देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अन्यथा अमरनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद बजरंग दल सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा. गौरतलब है कि डोडा भद्रवाह में पवित्र पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार को हिंसा भड़क उठी थी. जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.