ETV Bharat / bharat

Landslide in Chamoli: पत्थर गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, टिहरी और विकासनगर में भी आई आफत

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 12:51 PM IST

उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है. बारिश से लैंडस्लाइड हो रहा है. सड़क पर पत्थर गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और छिनका के पास अवरुद्ध हो गया है. उधर टिहरी में कई घरों में मलबा घुस गया है. देहरादून जिले के विकासनगर में साहिया समल्टा मोटर मार्ग लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है.

Landslide in Chamoli
चमोली लैंडस्लाइड

चमोली (उत्तराखंड): मानसून उत्तराखंड में तांडव मचाए हुए है. पहाड़ के हर जिले में रोज भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं हो रही हैं. दिन में कई बार यातायात बंद हो रहा है. आज बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद है. नंदप्रयाग और छिनका के पास बदरीनाथ एनएच पर लैंडस्लाइड से मलबा आ गया है. इस कारण इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया है.

  • Uttarakhand | Badrinath National Highway blocked near Nandprayag and Chhinka due to falling of boulders on the road: Chamoli Police pic.twitter.com/wFTMIoAhOz

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विकासनगर में भी मार्ग बंद: लगातार हो रही बारिश से जौनसार बावर क्षेत्र में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. साहिया समल्टा मोटर मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गया है. इस कारण इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है. वहीं प्राथमिक विद्यालय को भी बड़ा खतरा पैदा हो गया है. विद्यालय में कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए छात्रों की छुट्टी कर दी गई है.

बारिश से हर तरफ खतरा: वहीं दो आवासीय मकानों के पास दरारों से खतरे को देखते हुए क्षेत्रीय पटवरी सुखदेव जिन्नाटा ने सुरक्षा की दृष्टि से मकान खाली करवा दिये हैं. इन घरों में रहने वाले लोगों के निवास के लिए अन्य जगह पर व्यवस्था की गई है. मार्ग के भूस्खलन जोन पर विद्युत विभाग की एचटी लाइन का विद्युत पोल भी भूस्खलन की चपेट में आ रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारी अशोक कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं. लाइन बंद कर विद्युत ट्रांसफार्मर को अनियंत्रित अन्य जगह शिफ्ट किया जा रहा है.

लोक निर्माण विभाग सहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने मोटर मार्ग का निरीक्षण कर कहा कि मार्ग बुरी तरह भूस्खलन की चपेट में है. वाहनों का आवागमन पूर्ण बंंद किया गया है. सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के साथ वार्ता की जा रही है. मार्ग को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सुचारू करने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें: टिहरी में फिर आया आफत का मलबा, कई घरों को नुकसान, चमियाला बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग बंद

टिहरी में भी आफत: टिहरी जिले में भी बारिश का तांडव जारी है. लाटा गांव में कई घरों में मलबा घुसा है. मलबा आने से चमियाला बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग पर यातायात बंद है. खेत मलबे से पट गए हैं. इससे कृषि भूमि को भी नुकसान हुआ है. संबंधित विभागों के लोग गांव में पहुंच चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.