ETV Bharat / bharat

गजब : जिला अस्पताल की 5वीं मंजिल पर पहुंचा ऑटो, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 7:05 AM IST

छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक ऑटो चालक अस्पताल की पांचवी मंजिल पर ऑटो चलाते हुए नजर आ रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिला अस्पताल
जिला अस्पताल

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ के बीच शनिवार को एक बेलगाम ऑटो चालक ने खूब तमाशा किया. ऑटो अस्पताल के ओपीडी से लेकर पांचवीं मंजिल तक घूमता रहा, इस दौरान न तो गार्ड ने उसे रोका और न ही स्टाफ ने उसका विरोध किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अस्पताल की 5वीं मंजिल पर पहुंचा ऑटो

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को एक ऑटो चालक कुछ सामान लेकर अस्पताल पहुंचा था. सामान उतारने वाला कोई नहीं मिला तो वह रैंप से ऑटो लेकर पांचवीं मंजिल तक जा पहुंचा. यहां से लौटते वक्त प्रथम तल स्थित रैंप के मोड़ पर ऑटो फंस गया. मरीजों के लिए बनाए गए इस रैंप में ओपीडी टाइमिंग पर काफी भीड़ होती है. ऑटो फंसने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

आरएमओ ने की कही जांच की बात
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की बिल्डिंग में ऑटो घूमने का वीडियो मरीज के परिजनों ने बनाया. इस मामले में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ संजय राय ने किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है. आरएमओ ने सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना की जांच करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- यूपी के बुलंदशहर में 9 माह की बच्ची से हैवानियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.