ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 11:09 AM IST

बेंगलुरु में अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. अग्निवीरों ने अपने प्रशिक्षण के 24 सप्ताह पूरे कर लिए हैं और यूनिट में जाने के लिए तैयार हैं. ब्रिगेडियर तेजपाल मान ने इस बारे में जानकारी दी है.

first batch of Agniveer
first batch of Agniveer

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. अग्निवीरों ने अपने प्रशिक्षण के 24 सप्ताह पूरे कर लिए हैं और यूनिट में जाने के लिए तैयार हैं. ब्रिगेडियर तेजपाल मान ने कहा कि हमने उन्हें (अग्निवारों) व्यापक प्रशिक्षण दिया है. मुझे यकीन है कि वे देश की सेवा में बहुत अच्छा काम करेंगे.

  • Karnataka | Attestation Ceremony and Passing Out Parade of first batch of Agniveers held in Bengaluru today

    This is the first batch of Agniveers, they have completed 24 weeks of their training and are ready to move to units. We have given them extensive training. I am sure they… pic.twitter.com/ztXQ8KX1DN

    — ANI (@ANI) June 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या है अग्निवीर योजना: आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले साल 'अग्निपथ योजना' का ऐलान किया था. इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का मौका मिलेगा. पहली भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग का समय भी चार साल में शामिल होगा. चार साल के सेवाकाल के बाद 75 फीसदी जवानों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी. अधिकतम 25 फीसदी को रेगुलर कैडर में जगह मिलेगी. इसके लिए सेवाकाल पूरा होने के बाद ऐच्छिक आधार पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन करना होगा.

first batch of Agniveer
अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड संपन्न

अग्निवीर को मिलेगी इतनी सैलरी: अग्निवीर को पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी. इसमें से 70 फीसदी यानी 21 हजार रुपये उसे दिए जाएंगे, जबकि 30 फीसदी यानी नौ हजार रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा हो जाएंगे. इस फंड में इतनी ही राशि सरकार डालेगी. दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी. चार साल में उसकी कुल बचत करीब 5.02 लाख रुपये होगी.

ये भी पढ़ें-

नौकरी पूरी होने के बाद उसे ये रकम ब्याज सहित मिलेगी, जो करीब 11.71 लाख रुपये होगी. ये रकम टैक्स फ्री होगी. सेवा के दौरान शहीद होने या दिव्यांग होने पर आर्थिक मदद का प्रावधान भी है. अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसे सेवा निधि समेत एक करोड़ से ज्यादा की राशि ब्याज समेत दी जाएगी.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.