ETV Bharat / bharat

संसद घुसपैठ के आरोपी ललित झा के घर पहुंची ATS और दिल्ली पुलिस, परिजनों से चल-अचल संपत्ति की ली जानकारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:40 PM IST

ललित झा के घर पहुंची ATS और दिल्ली पुलिस
ललित झा के घर पहुंची ATS और दिल्ली पुलिस

ATS Reached Lalit Jha House: संसद घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के दरभंगा स्थित आवास पर ATS की टीम पहुंची और परिजनों से घंटों कड़ी पूछताछ की है. वहीं दिल्ली पुलिस की टीम भी गांव पहुंची हुई है. परिजनों से उनकी चल अचल संपत्ति की जानकारी ली गई है.

दरभंगा: संसद पर हमले की बरसी के दिन यानी 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला मास्टरमाइंड ललित मोहन झा बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. इसके बाद से दरभंगा जिले के बहेड़ा थाने का रामपुर उदय गांव मानचित्र पर छा गया है. इसी कड़ी ATS की टीम रामपुर उदय गांव में सोमवार की देर शाम पहुंची और आज यानी कि मंगलवार को दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची है.

ललित झा के घर पहुंची ATS और दिल्ली पुलिस: आरोपी ललित झा के पिता देवानंद झा, मां मंजुला झा और छोटे भाई हरिदर्शन झा उर्फ सोनू और शंभु झा से गहन पूछताछ कर ललित झा के संबंध में जानकारी हासिल की है. वहीं बहेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि कल एटीएस के दो अधिकारी ललित के घर पहुंचे थे. आज दिल्ली पुलिस की टीम रामपुर उदय गांव गई हुई है.

टीम ने परिजनों से की गहन पूछताछ: वहीं ललित के पिता देवानंद झा ने बताया कि 'एटीएस जांच एजेंसी के दो अधिकारी हमारे घर पहुंचे थे. उनके साथ बहेड़ा थाना के एक पुलिस अधिकारी थे. उन्होंने करीब दो घंटे तक ललित से जुड़े कई मामलों पर पूछताछ की है.

"ATS की टीम ने मेरी चल-अचल संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की. वहीं ATS की टीम ने ललित के भाई सोनू शम्भु से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान जानकारी मांगी गई कि ललित का कब-कब गांव आना जाना होता था. ललित के दिल्ली आने जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली है."- देवानंद झा, ललित झा के पिता

परिजनों की बढ़ी परेशानी: वहीं ललित मोहन झा के इस कारनामे से उसके पूरे परिवार की परेशानी काफी बढ़ गई है. घरवालों का कहना है कि जब से ललित का इस मामले में नाम आया है किसी ना किसी का हमारे घर पर आना-जाना लगा रहता है. इस वजह से वो लोग अब अपने काम पर वापस कोलकाता भी लौट नहीं पा रहे हैं.

'पूछताछ के कारण नहीं जा सकते कोलकाता': उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की स्थिति बन गई है, लगता है कि जनवरी के बाद ही कोलकाता जा पाएंगे. इस सम्बंध में बहेड़ा थाना के थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि एटीएस के इंस्पेक्टर रैंक के दो अधिकारी ललित के घर पहुंचे थे.

"एटीएस ने ललित झा के पिता से पूछताछ कर उसके विषय में जानकारी ली है. आज दिल्ली पुलिस की टीम रामपुर उदय गांव गई हुई है."- बीके ब्रजेश, थानाध्यक्ष, बहेड़ा थाना

ये भी पढ़ें-

संसद की सुरक्षा में चूक: गुरुग्राम में विक्की उर्फ जंगली के घर रुके थे आरोपी, पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया

संसद की सुरक्षा में चूक; चार राज्यों के चार युवा कैसे आए एक साथ, लखनऊ के सागर की कहानी ने खोले राज

संसद की सुरक्षा में चूक; कूदने वाला सागर शर्मा लखनऊ में चलाता है ई-रिक्शा, मां बोली- मैं कुछ नहीं जानती

Last Updated :Dec 19, 2023, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.