ETV Bharat / bharat

Asian Games Trial Controversy: साक्षी मलिक का विशाल कालीरमन पर ट्वीट, लिखा- इनका मकसद सिर्फ महिला पहलवानों पर कीचड़ उछालना है

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 7:51 PM IST

Asian Games Trial Controversy: एशियन गेम्स में पहलवान बजरंग पूनिया की बिना ट्रायल एंट्री का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. अब इस विवाद में पहलवान साक्षी मलिक भी मैदान में आ चुकी हैं. साक्षी मलिक ने ट्वीट कर पहलवान विशाल और उसके परिजनों पर निशाना साधा है.

asian games trial controversy
asian games trial controversy

पानीपत: पहलवान विशाल कालीरमन और बजरंग पूनिया के बीच कुश्ती ट्रायल को लेकर चल रहे विवाद में अब पहलवान साक्षी मलिक की भी एंट्री हो गई है. बुधवार को साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में एक वीडियो और अखबार की एक फोटो शेयर की है. वीडियो में पहलवान विशाल कालीरमन के परिजन बृजभूषण शरण को सही ठहराते सुनाई दे रहे हैं, जबकि अखबार की जो फोटो है. उसमें दिल्ली पुलिस की कोर्ट में दी गई स्टेटमेंट है. जिसमें दिल्ली पुलिस कह रही है कि 'जब भी मौका मिलता, बृजभूषण छेड़छाड़ करता था'.

Asian Games Trial Controversy: एशियन गेम्स ट्रायल विवाद में हुई खाप पंचायत में हंगामा, बजरंग पुनिया मुर्दाबाद के लगे नारे, पहलवान कालीरमण के भाई और युवकों में हाथापाई

पहलवान साक्षी मलिक ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट किया है और अपनी बात रखी है. साक्षी मलिक ने ये वीडियो और अखबार की फोटो को शेयर कर लिखा 'इतना भी नहीं गिरना चाहिये कि बहन बेटियों का शोषण करने वाले बृजभूषण का समर्थन करने लगो. यह वे लोग हैं जो खुलेआम बृजभूषण को क्लीन चिट दे रहे हैं. जबकि दिल्ली पुलिस कोर्ट में उस पर लगे आरोपों को अपनी जांच में सही बता रही है. हम धरने पर बैठे थे और हरियाणा के कई गद्दार लोग बृजभूषण से गुप्त मीटिंग करने गये थे. हमें उसी दिन समझ आ गई थी कि बृजभूषण हरियाणा में महिला पहलवानों की लड़ाई को कमजोर करने के लिए एक स्थायी विरोधी धड़ा तैयार कर रहा है. लेकिन बृजभूषण के चमचों ने एक बार भी ना तो बृजभूषण का विरोध किया और ना ही कुश्ती संघ का. इनका मक़सद सिर्फ़ और सिर्फ़ महिला पहलवानों और उनके समर्थकों पर कीचड़ उछालना है.'

asian games trial controversy
साक्षी मलिक का ट्वीट

क्या है पूरा मामला? पहलवान विशाल कालीरमन और उनके परिजनों ने बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में बिना ट्रायल के भेजने का विरोध किया. बजरंग की एंट्री से एशियन गेम्स में विशाल के खेलने का सपना टूट गया है. अगर बजरंग पूनिया नहीं जाते, तब उन्हें एशियन गेम्स का टिकट मिलता. इस वजह से विशाल ट्रायल की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि जो भी जीतेगा, वो आगे जाएगा.

ये भी पढ़ें- Asian Games Trail Controversy: पहलवान विशाल कालीरमण के परिजनों ने बजरंग पूनिया का पुतला फूंका, डीसी को सौंपा ज्ञापन

बजरंग और विशाल की कुश्ती की मांग: इससे पहले विशाल कालीरमन के भाई कृष्ण ने पहलवान बजरंग पूनिया और उनकी पत्नी पहलवान संगीता फोगाट को लेकर काफी कुछ कहा था. कृष्ण ने कहा कि बजरंग ने पहलवानों के प्रदर्शन को बेच दिया. अगर बजरंग इतना सक्षम है, तो उसे विशाल से कुश्ती लड़नी चाहिए. अगर वो (बजरंग पूनिया) जीते, तो मैं उसे नकद इनाम दूंगा.

जिसके जवाब में बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विशाल के माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि पहले वो अपने बच्चों को बोलना सिखाएं. बजरंग ने कहा कि सभी की बहन बेटी एक एक जैसी होती है, इनमें कोई फर्क नहीं है. आपके घर में भी बहन बेटी होगी, उनकी तरफ देखकर कोई बात बोलनी चाहिए. बजरंग पूनिया ने कहा कि रही बात कुश्ती की, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. ना देश छोड़कर भाग रहा हूं. एशियन गेम्स के बाद कुश्ती भी कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- Asian Games Trials Controversy: विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट पर साधा निशाना, पहलवान विशाल और अंतिम पंघाल पर कही ये बात

इसके बाद विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने भी वीडियो जारी कर योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, पहलवान विशाल और अंतिम फोगाट पर प्रतिक्रिया दी थी. सोमवीर ने कहा था कि वो हमारे लिए बड़े भाई हैं और जिस तरह के उनके बयान सामने आ रहे हैं. वो बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं. हम उनसे कहना चाहेंगे कि पहले अपने आप में झांक कर देखें. तब औरों पर उंगली उठाए. इसके अलावा बबीता फोगाट को सोमवीर ने स्वार्थी बता दिया था और कहा था कि अगर कोई राजनीति में चला जाता है तो वो सिर्फ अपनी कुर्सी के बारे में सोचता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.