ETV Bharat / bharat

Asian Games 2023 : भारत पहुंचा टॉप पर, आइए जानते हैं कौन हैं निशानेबाजी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 12:07 PM IST

Asian Games 2023
निशानेबाजी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर

मध्यप्रदेश के खरगोन के रहने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. चाइना में चल रहे एशियन गेम्स में निशानेबाजी प्रतियोगिता में ऐश्वर्य ने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोह मनवा दिया. ऐश्वर्य के दम पर भारत अब इस प्रतियोगिता में टॉप पर पहुंच गया है. आइए जानते हैं कौन हैं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और कैसा रहा उनका अब तक का सफर.

खरगोन। एशियन गेम्स चाइना के हांगझोउ में चल रहे हैं. इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खरगोन के रहने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर व उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर निशानेबाजी में चाइना को पीछे कर दिया है. ऐश्वर्य के साथ ही दिव्यांश और रुद्रांक्ष की जोड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल प्रतियोगिता में भी ऐश्वर्य ने कांस्य पदक हासिल कर दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है.

किसान परिवार से हैं ऐश्वर्य : निशानेबाजी में भारत के साथ ही मध्यप्रदेश का नाम चमकाने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह का जन्म 3 फरवरी 2001 को खरगोन जिले के रतनपुर में हुआ था. वह किसान परिवार से आते हैं. परिवार में तीन बच्चे हैं, इनमें वह सबसे छोटे हैं. स्कूली जीनव में ही ऐश्वर्य अपने पिता वीर बहादुर के साथ जंगलों में जाते थे. इसी दौरान येश्वर्य ने चचेरे भाई नवदीप सिंह राठौड़ से निशानेबाजी के गुर सीखना शुरू कर दिए. 14 साल की उम्र में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 2015 में एमपी की राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी में ट्रेनिंग लेनी शुरू की.

ट्रेनिंग के 4 साल बाद ही धमाल मचाया : भोपाल में ट्रेनिंग के दौरान उनकी लगन देखकर कोच ने उन्हें आगे बढ़ाना शुरू किया. 4 साल की ट्रेनिंग के बाद ऐश्वर्य ने 2019 एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. इसके बाद साल 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत के लिए कोटा स्थान पाने में बड़ी सफलता हासिल की. इसके बाद ऐश्वर्य ने देश की राजधानी नई दिल्ली में 2021 में आयोजित विश्व कप प्रतियोगिता में 50 मीटर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता.

चीन का रिकॉर्ड तोड़ा : अब चाइना के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स मे ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपने दो साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीतकर चाइना को पीछे धकेल कर भारत का नाम पदक तालिका में अव्वल स्थान प्राप्त कराया है. अब अंकतालिका में भारत का स्थान चाइना से ऊपर है. बता दें कि खेलों के मामले में चाइन का नाम दुनिया में पहले स्थान पर माना जाता है. ओलंपिक हो और कोई प्रतियोगिता इसमें चाइना के खिलाड़ियों का दबदबा रहता है. ऐसे में चाइना को पीछे धकेल कर भारत का अव्वल स्थान होना बहुत बड़ी बात है.

  • Here's the First GOLD for India!! 🇮🇳🥇

    India's phenomenal trio - Aishwary Pratap Singh Tomar, Rudrankksh Patil, and Divyansh Singh Panwar - have etched their names in history with a record-breaking 1893.7 in the men's 10m air rifle event at the Asian Games.

    Congratulations on… pic.twitter.com/spFAPqBp2u

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें...

ऐश्वर्य का दावा-ओवरऑल चैंपियन बनेंगे : चीन में आयोजित हो रहे हैं एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने टीम इवेंट में अपने अन्य साथी दिव्यांश व रुद्रांश के साथ भारत को गोल्ड मेडल भी दिलाया है. ऐश्वर्या प्रताप का कहना है कि उनकी कोशिश है कि भारत की झोली में ज्यादा से ज्यादा पदक को लेकर आए. इससे कि हम ओवरऑल चैंपियन बन सकें. ऐश्वर्य फिलहाल चीन में हैं. उन्होंने फोन पर ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि यह दोहरी उपलब्धि उन्होंने हासिल की है. क्योंकि शूटिंग के खेल में मानसिक रूप से आपको तैयार होने की जरूरत होती है. लेकिन शुरुआत से ही पूरी टीम ने इस पर फोकस किया था. ऐश्वर्या ने बताया कि उनका और पूरी टीम का लक्ष्य अधिक से अधिक पदक भारत के खाते में लाना है.

Last Updated :Sep 25, 2023, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.