ETV Bharat / bharat

रांची के आर्मी कैंप में सेना के जवान को लगी गोली, तमिलनाडु का रहने वाला है जवान

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Apr 30, 2023, 8:07 AM IST

रांची के दीपाटोली आर्मी कैंप में सेना के जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की जांच की जा रही है.

army soldier shot himself in army camp
army soldier shot himself in army camp

रांचीः रांची के खेल गांव क्षेत्र स्थित आर्मी कैंप में सेना के एक जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में, इंसास राइफल से चली गोली लग गई. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जवान ने खुद को गोली मारी है या फिर किसी हादसे में गोली चली है इसकी जांच की जा रही है.

इंसास राइफल से मारी गोलीः मिली जानकारी के अनुसार 44 रेजीमेंट के जवान जिग्नेश मिलिट्री ट्रक में खून से लथपथ पड़ा हुआ था. मौके पर ही उसका इंसास राइफल भी पड़ा हुआ था. आनन-फानन में आर्मी के दूसरे अफसर और जवान मौके पर पहुंचे और जल्दी-जल्दी घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया. मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान तमिलनाडु का रहने वाला है, उसने खुद को गोली मारी है या सफाई के दौरान गोली चली है इसकी पड़ताल की जा रही है.

जांच जारीः मिली जानकारी के अनुसार आर्मी जवान जिग्नेश हर दिन की तरह ड्यूटी पर तैनात था अचानक उसके इंसास राइफल से गोली चलने की आवाज आई. इंसास से चली गोली उसके सिर को छेदते हुए बाहर निकल गई थी. गोली की आवाज सुनकर ड्यूटी पर तैनात जवान दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खून से लथपथ जिग्नेश जमीन पर गिरा पड़ा है. घायल जिग्नेश को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

स्थिति गंभीरः डॉक्टरों के अनुसार घायल जवान जिग्नेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम के द्वारा उसका ऑपरेशन कर दिया गया है लेकिन गोली ने काफी गहरा जख्म दिया है, जिसकी वजह से जवान की स्थिति बेहद गंभीर है.

Last Updated : Apr 30, 2023, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.