ETV Bharat / bharat

Uttar Pradesh Assembly Election : 'अपना दल' के अध्यक्ष ने हत्या की आशंका जताई

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 6:15 PM IST

krishna patel apna dal
अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल मीडिया से रूबरू हुईं और उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई.

लखनऊ : अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपनी हत्या की आशंका जताई है. शुक्रवार को वह समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंची थीं. यहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. पटेल ने कहा कि जिस दिन से मैंने पहला कदम समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रखा है, उस दिन से तमाम प्रकार से मुझे परेशान किया जा रहा है. कभी मुझसे कहा जाता है कि आप सपा से गठबंधन मत कीजिए, कभी मुझसे कहा जाता है कि आप क्षेत्रों में मत जाइए, कभी मुझसे कहा जाता है कि आप जाति जनगणना की बात मत कीजिए.

उन्होंने कहा कि बिना मेरी जानकारी के मेरे एकाउंट को सील कर दिया गया. मेरे ट्रस्ट में बुजुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया. मैं कहीं भी जाती हूं, तो अनेक प्रकार के नंबरों से मेरा स्थान पूछा जाता है. फोन करने वाले बताते हैं कि मैं एलआइयू से बोल रहा हूं. कभी कहते हैं कि पत्रकार बोल रहा हूं. मेरे पति की हत्या के बाद सीबीआई से जांच नहीं कराई जा रही है. मेरे पति की हत्या का आज तक खुलासा नहीं हुआ है. उसी तरीके से मेरी भी हत्या हो सकती है.

लखनऊ में कृष्णा पटेल ने कहा कि पुलिस को सूचना अभी नहीं दी है. अगर मेरे साथ इसी तरीके का दबाव बनाया जाता रहा, तो मैं पुलिस से शिकायत भी करूंगी. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि कभी कृष्णा पटेल को जान से मारने की धमकी दी जाती है. कभी इनके यहां छापा पड़ता है. कभी इनके यहां लोग पहुंचकर कहते हैं कि गठबंधन तोड़ दीजिए. इस तरीके की हरकत रोकने की समाजवादी पार्टी मांग करती है. राजनीति में लोकतंत्र को मजबूत रखना सभी का कर्तव्य है. लोकतंत्र मजबूत होगा, तो हम सभी लोग मजबूत होंगे.

आपको बता दें कि कृष्णा पटेल की बेटी अनुप्रिया पटेल भाजपा की सहयोगी हैं.

ये भी पढ़ें : अखिलेश-स्वामी प्रसाद मौर्य की वर्चुअल रैली में उमड़ी भीड़, डीएम ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.