ETV Bharat / bharat

पत्नी का अश्लील वीडियो देख शख्स ने तीन बच्चों के साथ जान देने की कोशिश की

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 8:40 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पत्नी का अश्लील वीडियो देखने के बाद तीन बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. व्यक्ति और उसके 10 साल के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

attempted suicide
जान देने की कोशिश

पूर्वी गोदावरी : सोशल मीडिया (Social Media) पर कथित रूप से दूसरे आदमी के साथ अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो देखने के बाद परेशान एक व्यक्ति ने बच्चों के साथ जहर पीकर जान देने की (Attempted Suicide) कोशिश की. व्यक्ति और उसके 10 साल के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के वंगलपुडी (Vangalapudi) की है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वंगलपुडी की 30 वर्षीय विवाहित महिला कुवैत में रह कर काम करती है. उसके पति अपने गृहनगर में रहते हैं, जबकि दो बेटे (13, 10 साल) और एक बेटी (12) दादी के साथ घर पर रहते हैं. पिता कभी-कभी वहां जाते हैं और बच्चों की देखभाल करते हैं. महिला का पति शनिवार शाम को वंगलपुड़ी पहुंचा और बच्चों को बगीचे में ले गया. पहले उसने खुद जहर पीया, बाद में तीन बच्चों को भी जहर देने की कोशिश की. 10 साल के बेटे ने जहर पी लिया, जबकि बाकी दो ने नहीं.

इस बीच पिता बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजमुंदरी के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि अन्य दो बच्चे सुरक्षित हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर आहत हुआ पति
पीड़ित ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसे सोशल मीडिया पर एक करीबी रिश्तेदार से वीडियो मिला और वह इससे आहत है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वह जो वीडियो कह रहा था उसकी जांच की जानी बाकी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला का पति ऑटो चलाता है और उसके खिलाफ पूर्व में चोरी करने के मामले दर्ज हैं.

बाकी दो बच्चों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमारे पिता ने कभी हमारी परवाह नहीं की. हम अपनी दादी के घर पर रहते हैं और पढ़ते हैं. हमने सोचा कि त्योहार के मौके पर पापा हमारे पास आए, हम उनके साथ बाहर गए. हम दोनों ने यह कहते हुए जहर पीने से इनकार कर दिया कि हमें दवा कड़वी लगती है. हालांकि पिता ने मजबूर करने की कोशिश की थी.

पढे़ं: पटना से प्रकाश पर्व मनाकर लौट रहे सिख श्रद्धालुओं से मारपीट, चार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.