ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने संबंधी कोई भी निर्णय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे : नीतीश

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 8:12 PM IST

Nitish
Nitish

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार में उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शामिल होने की संभावना से मंगलवार को इनकार नहीं किया. लेकिन कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे.

पटना : नीतीश ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार में जदयू के शामिल होने को लेकर केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ कोई फार्मूला तय होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि फॉमूर्ले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसे लेकर हमने हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही अधिकृत किया है. केवल वही इस बारे में जानकारी देंगे. मुख्यमंत्री ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करके लौटने के बाद पटना हवाइअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा.

यह पूछे जाने पर कि क्या इस बार उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार में शामिल होगी. नीतीश ने कहा कि हमें यह नहीं बताया गया है कि हम शामिल नहीं होंगे. जब नीतीश से पूछा गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में होने वाले विस्तार में जदयू से कितने मंत्री होंगे, तो उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में (पार्टी के अध्यक्ष से) जानकारी नहीं ली है. उन्हें(आरसीपी सिंह को) पार्टी का अध्यक्ष पद सौंपने के बाद से वह ही इस संबंध में निर्णय लेने के लिए अधिकृत हैं. जैसा प्रधानमंत्री जी चाहेंगे, उसी के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार

नीतीश ने कहा कि वह अगले सोमवार से फिर से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरूआत कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के लिए पहले जो तरीका अपनाया गया था, वही तरीका इस बार भी अपनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने अत्यधिक वर्षा की वजह से कई स्थानों पर पानी भर जाने के मद्देनजर आज (मंगलवार को) पांच जिलों में स्थिति का निरीक्षण किया और वह बुधवार को तीन जिलों में स्थिति का निरीक्षण करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में स्थिति की समीक्षा करने के बाद वह लोगों की सहायता के लिए आवश्यक कार्य करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.