ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ विभागों के आवंटन की घोषणा

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 5:34 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौजूदा मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है और साथ ही कुछ नए मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी भी दी है. इसके अलावा हाल ही में नियुक्त डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी वित्त और योजना विभाग को संभाला है.

Maharashtra state cabinet reshuffled
महाराष्ट्र के राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल

मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी कुछ बदलाव करने के साथ-साथ राज्य मंत्रिमंडल में नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के आवंटन की घोषणा की है. राज्यपाल रमेश बैस की मंजूरी के बाद इस पोर्टफोलियो आवंटन की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, परिवहन, सामाजिक न्याय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, खनन और कई अन्य पोर्टफोलियो, जो आवंटित नहीं थे, उन्हें दिए गए हैं.

उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस गृह, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभकारी क्षेत्र विकास, ऊर्जा, शाही शिष्टाचार विभाग संभालेंगे. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार वित्त और योजना विभाग संभालेंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडण में 26 अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. इनमें छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है.

इसके अलावा राधाकृष्ण विखे पाटिल को राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास विभाग, सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार को वानिकी, सांस्कृतिक गतिविधियां और मत्स्य पालन विभाग, हसन मियांलाल मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा और विशेष सहायता विभाग, चंद्रकांतदा बच्चू पाटिल को उच्च व तकनीकी शिक्षा, कपड़ा उद्योग और संसदीय मामले, विजयकुमार कृष्णराव गावित को आदिवासी विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं गिरीश दत्तात्रेय महाजन को ग्राम विकास एवं पंचायत राज और पर्यटन विभाग, गुलाबराव पाटिल को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, दादाजी दगड़ू भुसे को लोक निर्माण (लोक निर्माण) विभाग, संजय दुलीचंद राठौड़ को मृदा एवं जल संरक्षण विभाग, धनंजय पंडितराव मुंडे को कृषि विभाग, संदीपन आसाराम भुमरे को रोजगार गारंटी योजना एवं बागवानी विभाग, उदय रवीन्द्र सामंत को उद्योग और प्रो. तानाजी जयवंत सावंत को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिया गया है.

इनके अलावा रवीन्द्र दत्तात्रेय चव्हाण को सार्वजनिक कार्य (सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर), अब्दुल सत्तार को अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ, दीपक वसंतराव केसरकर को स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा, धर्मराव बाबा भगवंतराव अत्राम को खाद्य एवं औषधि प्रशासन और अतुल मोरेश्वर सावे को आवास, अन्य पिछड़ा एवं बहुजन कल्याण विभाग दिया गया है.

पढ़ें: महाराष्ट्र: बुलढाणा में गैंगरेप, कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे विधायक

इनके साथ ही शंभुराज शिवाजीराव देसाई को राज्य उत्पाद शुल्क, अदिति सुनील तटकरे को महिला एवं बाल विकास, संजय बाबूराव बंसोड को खेल और युवा कल्याण, बांद्रे मंगलप्रभात लोढ़ा- कौशल विकास, उद्यमिता और नवाचार और अनिल पाटिल को राहत और पुनर्वास, आपदा प्रबंधन का विभाग दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.