ETV Bharat / bharat

'नेताजी' की बेटी को टॉप कराने के लिए स्कूल ने असली टॉपर को बाहर निकाला, दुखी छात्रा ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 8:25 PM IST

चित्तूर जिले के पालमनेर (Gangavaram in Palamaner Assembly Constituency in Chittoor District of Andhra Pradesh) में 10 वीं कक्षा की छात्रा मिस्बाह (Misbah Fathima Class X topper commits suicide) की आत्महत्या मामले में दो दिन बाद सामने आए एक सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि स्कूल से निकाले जाने के कारण टॉपर ने आत्महत्या की. छात्रा के माता-पिता ने पुलिस से शिकायत की कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और उसका टॉपर होना एक अभिशाप बन गया.

10TH CLASS STUDENT MISBA SUICIDE CASE
दूसरे को टॉप कराने को टॉपर को स्कूल से निकाला

तिरुपति : आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले के पालमनेर विधानसभा क्षेत्र के गंगावरम में (Gangavaram in Palamaner Assembly Constituency in Chittoor District of Andhra Pradesh) दसवीं कक्षा की टॉपर छात्रा मिस्बाह फातिमा (Misbah Fathima Class X topper commits suicide) ने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि किसी और को टॉपर बनाने के लिए उसे मैनेजमेंट ने स्कूल से निकाल दिया था. घटना से उपजे विरोध के बाद चित्तूर जिले के डीईओ शेखर ने पालमनेरु के एक सरकारी शिक्षक रमेश को निलंबित कर दिया. रमेश की देखरेख में ही वह निजी स्कूल भी चल रहा था, जिसमें मिस्बाह फातिमा पढ़ती थी. वह दसवीं क्लास की टॉपर थीं.

पढ़ें: तिहरे हत्याकांड के आरोपी आंध्र प्रदेश के व्यक्ति ने कुवैत की जेल में की आत्महत्या

बता दें कि मिस्बाह के पिता सोडा गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्होंने चित्तूर जिले के पालमनेरु में संचालित एक निजी स्कूल में मिस्बाह का दाखिला कराया था. मिस्बाह के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल रमेश द्वारा उसके साथ बुरा व्यवहार किया गया, जो गंगावरम में जिला परिषद हाई स्कूल में एक स्कूल सहायक के रूप में भी काम करता है. मिस्बाह को बिना गलती के ट्रांसफर सर्टिफिकेट देकर स्कूल छोड़ने को कहा गया. मिस्बाह फातिमा द्वारा छोड़े गए चार पन्नों के सुसाइड नोट ने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया. अपने चार पन्नों के सुसाइड नोट में मिस्बाह फातिमा ने लिखा कि अपनी कक्षा का टॉपर होना उसके लिए अभिशाप बन गया था. उसी कक्षा की एक अन्य छात्रा के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर अपनी बेटी को टॉपर बनाने का दबाव डाला. सुसाइड नोट में मिस्बाह फातिमा ने अपने पिता को अपने जीवन का हीरो बताया और उसने आत्मघाती कदम उठाने के लिए माफी मांगी.

पढ़ें: शादी के लिए कुछ समय मांगा तो युवती ने की खुदकुशी, फांसी से पहले बनाई प्रेमी की तस्वीर

घटना के थोड़े दिन बाद जब मिस्बाह का चार पन्नों का सुसाइड नोट (suicide note) सामने आया तब उसके माता-पिता ने गुरुवार को पालमनेर डीएसपी के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. मिस्बाह फातिमा की बहन हसीना ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस भी स्कूल प्रबंधन पर दबाव बनाने वाले सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता का साथ दे रही है. हसीना ने कहा कि पुलिस आधी रात के करीब दो बजे उनके घर में घुसी और कहा कि वह अपराध स्थल और मेरी बहन के सामान का निरीक्षण करना चाहती है. हसीना ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने परिवार के सभी सदस्यों को कमरे से बाहर रहने के लिए मजबूर किया. पूर्व मंत्री एन अमरनाथ रेड्डी और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के कई प्रतिनिधियों ने मिस्बाह के माता-पिता को साथ देने का भरोसा दिया है.

Last Updated : Mar 24, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.