ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश पुलिस की दिखी इंसानियत, खुद के खर्चे पर शव को भिजवाया घर

author img

By

Published : May 6, 2021, 6:17 PM IST

कोरोना महामारी के बीच आंध्र प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश की है. पुलिस अधिकारी ने खुद के खर्चे पर शव को घर भिजवाया. शख्स की मौत हैदराबाद से ओडिशा जाते वक्त आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के टेकली में हुई थी.

आंध्र प्रदेश पुलिस के इस अधिकारी ने पेश की बड़ी मिसाल
आंध्र प्रदेश पुलिस के इस अधिकारी ने पेश की बड़ी मिसाल

हैदराबाद : कोरोना महामारी के बीच आंध्र प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश की है. पुलिस अधिकारी ने एक शव को खुद के खर्चे पर उसके घर भेजने का सराहनीय काम किया है. शख्स की मौत हैदराबाद से ओडिशा जाते वक्त आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के टेकली में हुई थी. शख्स हैदराबाद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से निजी वाहन से पत्नी संग अपने घर जा रहा था.

ये है पूरा मामला

ओडिशा में बालासोर जिले के निवासी प्रदीप कार अपनी पत्नी अंजली कार के साथ हैदराबाद में ठहरे हुए थे. शहर में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के चलते दोनों एक निजी वाहन बुक करके अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में अचानक प्रदीप की तबीयत बिगड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

आंध्र प्रदेश पुलिस के इस अधिकारी ने पेश की मिसाल.

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कर यह व्यक्ति दे रहा लोगों को 'सांस'

इस दुखद घटना पर वाहन चालक का दिल नहीं पसीजा और वह प्रदीप के मृत शरीर और उसकी असहाय पत्नी को हाईवे पर अकेला ही छोड़कर चला गया. अंजली अपने पति के मृत शरीर के पास देर रात तक हाईवे पर ही बैठ रोती-बिखलती रही. तभी वहां, टेकली पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी कामेश्वर राव पहुंचे और उस असहाय महिला की मदद की.

पुलिस अधिकारी ने अपने खर्च पर एक वाहन बुक कर अंजली और उसके पति के मृत शरीर को उसके घर रवाना किया. उन्होंने आंध्र प्रदेश में अन्य अधिकारियों से भी अनुरोध किया कि वे मामले में अपना सहयोग दें.

इसे भी पढ़ें: ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बीएमसी द्वारा उठाए गए उपाय देशभर में हों लागू : सुप्रीम कोर्ट

इसके अलावा, उन्होंने अन्य पुलिस स्टेशनों को भी सूचित किया कि वे इसमें सहयोग करें, ताकि महिला बिना किसी रुकावट के अपने घर पहुंच सके. वहीं, पुलिस अधिकारी कामेश्वर राव के इस सराहनीय काम के लिए पूरा पुलिस विभाग और लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.