ETV Bharat / bharat

Amritpal Singh Arrest : अमृतपाल की मां का दावा-पुलिस नहीं पकड़ पाई, बेटे ने सरेंडर किया

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:01 PM IST

Amritpals mother Balwinder Kaur
अमृतपाल की मां बलविंदर कौर

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद उसकी मां ने मीडिया के सामने आकर कई बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस बेटे को नहीं पकड़ पाई, उसने सरेंडर कर दिया है.

देखिए वीडियो

अमृतसर: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए 36 दिनों से चली आ रही तलाश खत्म हो गई है. उसे मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया है, जिसके बाद उसकी मां ने मीडिया के सामने आकर अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर खास बातें कही हैं.

अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने अमृतसर के गांव जालूपुर खेड़ा में कहा कि 'पुलिस चाहे कुछ भी कहे, लेकिन मेरे बेटे ने सरेंडर कर दिया है.' मां बलविंदर कौर ने कहा कि पुलिस ने उसे खुले में दिखाया था, उसके लुक को लेकर पुलिस ने काफी मशक्कत की थी, लेकिन अब पूरे सिख वेश में उसे ले जाया गया है.' उन्होंने कहा कि 'मेरे बेटे ने सिख बाना तैयार कर पंज बनिया सुनाकर पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.'

अमृतपाल से मिलेगी पत्नी: अमृतपाल की गिरफ्तारी से पहले जसबीर सिंह रोडे अमृतपाल के घर गया था, तो इसके बारे में बताते हुए बलविंदर सिंह ने कहा कि 'जसबीर सिंह रोडे को जत्थेदार साहब ने भेजा था. वे अमृतपाल की पत्नी से मिलने ही आए थे. अमृतपाल की पत्नी जल्द इंग्लैंड नहीं जाएगी, वह पहले अमृतपाल से मिलेगी.'

मृतपाल की मां का कहना है कि सरकार सरदारों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इन सबके चलते सरकार लोगों के दिमाग से अमृतपाल को हटाना चाहती है.

अमृतपाल सिंह की मां ने कहा कि 'हम संगत से खालसा वाहन चलाने की अपील करते हैं. इसमें वीहिर में संगत को सहयोग देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि 'हमें मीडिया से पता चला कि अमृतपाल सिंह पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है कि उसने पहले सभा को संबोधित किया और फिर सिख भेष में सरेंडर कर दिया, पुलिस अमृतपाल को ढूंढ़ नहीं पाई.'

पढ़ें- Amritpal Singh Arrest : गिरफ्तारी के बाद क्या करेगा अमृतपाल, चाचा ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.