ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल: अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन, शौर्यांजलि कार्यक्रम में लिया हिस्सा

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 2:52 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान शाह और ममता के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री आज नेशनल लाइब्रेरी में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन
अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. शाह लगातार जनसंपर्क कर बंगाल की जनता का विश्वास जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाहरी बनाम भीतरी का मुद्दा उछाल कर बीजेपी को पटखनी देने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. आज दौरे के दूसरे दिन अमित शाह का कोलकाता नेशनल पुस्तकालय में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम है.

अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन

गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी में शौर्याजंलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में पहुंचे, जहां उन्होंने पश्चिम बंगाल की महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अमित शाह ने नेशनल लाइब्रेरी में ही बिप्लब बंगला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई. ये साइकिल यात्राएं कोलकाता से झारग्राम होते हुए पुरुलिया, कोलकाता से हुगली होते हुए पूर्ब बर्धमान, कोलकाता से नॉर्थ 24 परगना और हुगली होते हुए मुर्शिदाबाद तक जाएंगी.

अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन

संबोधन की प्रमुख बातें

अमित शाह ने कहा कि देश की जनता सुभाष बाबू को इतने साल के बाद भी उतने ही प्यार और सम्मान से याद करती है जितना वे जीवित थे और संघर्ष करते थे तब करती थी. बहुत प्रयास हुआ कि उनको भुला दिया जाए लेकिन उनका व्यक्तित्व, काम और बलिदान कोई कितना भी प्रयास करे भारतवासियों के मन में वैसे ही रहेगा.

मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि सुभाष बाबू की 125वीं जयंती के कार्यक्रम एक वर्ष तक चलेंगे. देश के युवा इन कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ जुड़ें. ये कार्यक्रम देशभर में चलेंगे.

देश का भविष्य वही युवा पीढ़ी बना सकती है, जो देश के इतिहास को समझती है. जो देश के इतिहास की सारगर्भिता को आत्मसात करती है. देश का भविष्य वही युवा पीढ़ी बना सकती है, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया जो उनके प्रति दिल में सम्मान रखती है.

हम लोगों के भाग्य में देश के लिए मरना नहीं है, मगर देश के लिए जीना ईश्वर ने हम पर छोड़ा है. जिन्होंने देश के लिए अपनी जान का बलिदान दिया, उनका स्मरण करके हम बाकी का जीवन देश के लिए जीना तय कर दे, तो उनके बलिदान को इससे बड़ी श्रद्धांजलि कोई नहीं हो सकती है.

बता दें कि जय श्री राम के उद्घोष के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में रोडशो किया था. खास तौर पर तैयार एक वाहन पर सवार प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और अन्य नेताओं के साथ शाह ने काकद्वीप में श्मसान काली मंदिर से एसबीआई मोड़ के बीच एक किलोमीटर मार्ग पर रोडशो किया. रोड शो के दौरान लोग अपने मकान की छत और बालकनी में भी खड़े थे और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए दिखे.

सड़क के दोनों तरफ भाजपा के झंडे और पोस्टर लगे हुए थे। संकरी और भीड़-भाड़ वाली सड़क से यह काफिला धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ा. पार्टी का झंडा लहराते हुए भाजपा के समर्थकों ने जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए. दक्षिण 24 परगना जिले में 31 विधानसभा क्षेत्र हैं और इसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.