ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर में अस्पताल का शिलान्यास किया

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 12:26 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Gujarat: Amit Shah will attend the foundation stone laying ceremony of the hospital and inaugurate the underpass in Gandhinagar
गुजरात: अस्पताल के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, गांधीनगर में अंडरपास का उद्घाटन करेंगे

अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल का किया शिलान्यास. इस अवसर पर सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आये हैं. इस साल दिसंबर में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं.

शाह मंगलवार को गांधीनगर जिले के कलोल कस्बे में 750 बिस्तरों वाले अस्पताल के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद वह गांधीनगर शहर के सेक्टर-15 में एक अंडरपास का उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले के लेकवाडा गांव में गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एक नए भवन के शिलान्यास समारोह में भी शामिल होंगे. शाह मंगलवार शाम गांधीनगर में अपने पैतृक शहर मानसा में नवरात्रि के दूसरे दिन बहुचर माता मंदिर की आरती में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल से मिले गुजरात से आए स्पेशल गेस्ट हर्ष सोलंकी, स्कूल और अस्पताल का भी दौरा किया

Last Updated : Sep 27, 2022, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.