ETV Bharat / bharat

अखिलेश यादव का दावा, बंगाल में तीसरी बार बनेगी ममता की सरकार

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:59 AM IST

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार मंत्री बताया. साथ ही उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की जीत की भविष्यवाणी की. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी अखिलेश ने रणनीति बनान और संगठन मजबूत करने की बात कही.

हरिद्वार : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कुंभ में हिस्सा लेने हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने तमाम साधु-संतों से मुलाकात की. अखिलेश ने शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की.

बंगाल चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बंगाल में दीदी जन प्रियनेता हैं, बंगाल की जनता परिवर्तन नहीं चाहती. बल्कि वह दोबारा ममता को चुनने जा रही है. इसके साथ ही उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अखिलेश ने कहा कि पार्टी भविष्य में तय करेगी कि हमें उत्तराखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है.

बंगाल में तीसरी बार बनेगी ममता की सरकार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बंगाल के चुनाव में ममता बनर्जी जीत कर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं. उन्होंने ममता के प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो टेप पर कहा कि इससे कुछ नहीं बदलने वाला है. इस मामले में अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसी की भी टेप वायरल करना भाजपा का स्टाइल है. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बहुत लोकप्रिय है. बंगाल की जनता परिवर्तन नहीं चाहती बल्कि वह दोबारा से ममता को चुनने जा रही है.

अखिलेश यादव का बयान

विश्वनाथ मंदिर के पुरातात्विक सर्वे के आदेश पर झाड़ा पल्ला

अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पुरातात्विक सर्वे कराए जाने के आदेश वाले मुद्दे पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस बारे में अभी कह पाना मुश्किल है, मगर आज देश में इससे भी ज्यादा लोगों को ये जानना जरूरी है कि डीजल पेट्रोल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. बेरोजगारी पर भाजपा बताए कि लाखों युवक बेरोजगार क्यों घूम रहे हैं, कृषि कानूनों ने देश के किसानों को बर्बाद कर दिया है, महंगाई चरम पर है इसके बारे में भाजपा बताए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन सवालों के जवाब देना नहीं चाहती, इसलिए वह इन मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं.

हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव

यूपी और देश की जनता चाहती है बदलाव
अखिलेश यादव ने कहा कि आज यूपी और देश की जनता बदलाव चाहती है. देश में जाति धर्म के नाम पर भेदभाव खत्म होना चाहिए. देश में नफरत की राजनीति चल रही है. उन्होंने कहा कि समाज में सामाजिक और राजनीतिक समानता की जरूरत है. हमारे देश की संस्कृति ऐसी रही है कि यहां जो भी आया हमने उसे अपना लिया. हमारी संस्कृति में भेदभाव का कोई स्थान नहीं है. आज जरूरत देश की भलाई की है. इन्ही सब विचारों को लेकर शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने आया हूं.

कुंभ संस्कृति का अनूठा पर्व
हरिद्वार कुम्भ पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि कुंभ हमारी संस्कृति का अनूठा पर्व है. यंहा सनातन धर्म के साथ अन्य धर्मों के लोग भी आते हैं. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से नेता जी चुने जाते हैं उस समाजवादी क्षेत्र से हर्षवर्धन ने कुंभ की शुरुआत की थी. प्रयाग के साथ हरिद्वार कुंभ का भी बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि कुंभ में आने से शांति की अनुभूति होती है. नफरत को मिटाने और धर्म के रास्ते पर चलने का मार्ग मिलता है.

पढ़ें - कूच बिहार में नेताओं की एंट्री पर बैन लगाकर तथ्य दबाने की कोशिश कर रहा निर्वाचन आयोग : ममता

उत्तराखंड में संगठन मजबूत कर रही पार्टी
उत्तराखंड में चुनाव में समाजवादी पार्टी की भूमिका को लेकर किये गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी भविष्य में तय करेगी कि हमें उत्तराखंड में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है.

यूपी के प्रचार मंत्री चुनाव में व्यस्त

अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में कोरोना से बुरा हाल है, मगर यूपी के प्रचार मंत्री चुनाव में प्रचार में व्यस्त हैं. कोरोना से लड़ने के लिए उन्हें जो तैयारी करनी चाहिए थी उन्होंने वह नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.