ETV Bharat / bharat

जयपुर एयरपोर्ट पर लाइट पोल से टकराया वायु सेना का विमान, पार्किंग के दौरान हुआ हादसा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 9:32 PM IST

Jaipur International Airport
Jaipur International Airport

राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर पार्किंग के दौरान वायु सेना का विमान लाइट पोल से टकरा गया. हादसे में विमान को माइनर डैमेज हुआ है.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को वायु सेना का विमान पोल से टकरा गया. विमान को पार्किंग एप्रन में लगाते समय हादसा हुआ था. विमान का एक हिस्सा खंभे से टकराया, जिससे विमान का संतुलन बिगड़ गया. हालांकि, विमान को माइनर डैमेज हुआ है. फिलहाल विमान के मरम्मत का काम चल रहा है. तकनीकी जांच करने के बाद विमान टेक ऑफ करेगा.

विमान को हुआ माइनर डैमेज: एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो शनिवार दोपहर वायु सेना का विमान रनवे संख्या 39 पर लैंडिंग के दौरान हाई मास्क लाइट के पोल से टकरा गया. हादसे में हाई मास्क लाइट पोल क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि विमान को भी माइनर डैमेज हुआ है.

ये भी पढ़ें. टेकऑफ के दौरान मंगलुरु एयरपोर्ट पर प्लेन के विंग से टकराया पक्षी, रद्द करनी पड़ी उड़ान

पढे़ं. धान के खेत में गिरे प्लेन के दो फ्यूल टैंक, आधे घंटे तक इसे मिसाइल समझते रहे ग्रामीण, एरिया सील

पढे़ं. Rajasthan : हजारों फीट की ऊंचाई पर फटी मोबाइल की बैटरी, प्लेन में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक विमान का पायलट संतुलन बिगड़ने से विमान को कंट्रोल नहीं कर पाया और ये हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लाइट पोल और विमान को सही करने का काम शुरू कर दिया गया है. तकनीकी जांच करने के बाद विमान टेक ऑफ करेगा. बता दें कि करीब 10 दिन पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर विमान से पक्षी के टकराने की घटना हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.