ETV Bharat / bharat

बिहार : एआईएमआईएम विधायक ने शपथ में नहीं पढ़ा 'हिंदुस्तान' शब्द

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 5:14 PM IST

अख्तरुल इमान
अख्तरुल इमान

बिहार में एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने हिंदुस्तान के नाम से शपथ लेने से इनकार किया. उन्होंने भारत के नाम पर शपथ लिया. इसपर भाजपा के विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि जिसे हिंदुस्तान पसंद नहीं है वह पाकिस्तान जाए.

पटना : बिहार में 17वें विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को चुनाव जीतकर आए विधायकों को शपथ दिलाया गया. इस दौरान विधानसभा में तब अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने हिंदुस्तान के नाम से शपथ लेने से इनकार कर दिया.

भारत के नाम से लेना चाहता हूं शपथ
अख्तरुल ने कहा कि मुझे जो उर्दू में कॉपी मिली है, उसमें भारत की जगह हिंदुस्तान का आईन लिखा है. संविधान में भारत के लोग लिखा है. अगर इजाजत हो तो मैं भारत के नाम से शपथ लेना चाहता हूं. इसपर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने सचिव से विधायक की परेशानी पूछी.

मांझी ने कहा कि यह तो पहले से चला आ रहा है, कोई नई बात नहीं है. सभी इसी नाम पर शपथ लेते हैं. अख्तरुल ने कहा कि इसलिए मैं इजाजत ले रहा हूं. हिन्दी और मैथली की कॉपी में भारत लिखा है. उर्दू में हिंदुस्तान लिखा है. इसके बाद अख्तरुल ने शपथ ली और हिंदुस्तान की जगह भारत कहा.

अख्तरुल इमान ने भारत के नाम पर शपथ लिया

सदन से बाहर दी सफाई
शपथ ग्रहण के बाद सदन से बाहर आकर अख्तरुल ने सफाई दी. बीजेपी की ओर से हिंदुस्तान नहीं बोलने वाले को पाकिस्तान जाने की सलाह दिए जाने पर अख्तरुल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने दी सफाई

'हिंदुस्तान बोलने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जो शपथ के लिए उर्दू में टाइप किया हुआ कागज दिया गया था वह बहुत पुराना था. सभी लोग भारत ही बोल रहे थे. इसलिए मैंने शपथ में हिंदुस्तान की जगह भारत बोलने की अनुमति आसन से मांगी.'-अख्तरुल इमान, विधायक, एआईएमआईएम

हिन्दुस्तान पसंद नहीं है तो पाकिस्तान जाएं


'हिंदुस्तान कोई आज का नहीं है. जिसे हिंदुस्तान पसंद नहीं है वह पाकिस्तान जाए. उनको पाकिस्तान पसंद है. यह तुष्टिकरण की नीति है.'- प्रमोद कुमार, विधायक, बीजेपी

पढ़ें- शकील अहमद ने ली संस्कृत में शपथ, बोले- फतवे से नहीं लगता डर

Last Updated :Nov 23, 2020, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.