ETV Bharat / bharat

अहमदनगर अग्निकांड: सिविल सर्जन और तीन अधिकारी निलंबित, दो नर्स बर्खास्त

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 3:30 AM IST

बीते छह नवबंर को अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने की घटना में 11 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. घटना के समय, आईसीयू में कम से कम 20 मरीजों का इलाज चल रहा था.

अहमदनगर अग्निकांड
अहमदनगर अग्निकांड

मुंबई : महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि अहमदनगर के एक जिला अस्पताल के आईसीयू में आग लगने की घटना में कार्रवाई करते हुए जिले के सिविल सर्जन और तीन अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दो स्टाफ नर्सों को बर्खास्त कर दिया गया है.

टोपे ने ट्वीट में कहा कि जिला सिविल सर्जन डॉ. सुनील पोखरणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश धाकने और डॉ. विशाखा शिंदे, स्टाफ नर्स सपना पठारे को निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स आस्मा शेख और चन्ना अनंत को बर्खास्त कर दिया गया है.

बीते छह नवबंर को अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने की घटना में 11 कोविड मरीजों की मौत हो गई थी. घटना के समय, आईसीयू में कम से कम 20 मरीजों का इलाज चल रहा था.

इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि डीसी को घटना की जांच करने और एक सप्ताह के समय में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.