ETV Bharat / bharat

विश्व बैंक ने की CM Yogi की तारीफ, कहा- छह साल में यूपी में काफी अच्छा काम हुआ

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 11:58 AM IST

राजधानी में बुधवार को विश्व बैंक के 20 सदस्यीय दल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान यूपी के पोटेंशियल व संभावनाओं के अनुरूप समग्र विकास के लिए पारस्परिक सहयोग और भावी कार्ययोजना पर चर्चा हुई.

a
a

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते छह साल उत्तर प्रदेश में समग्र विकास के मिशन के साथ हुए प्रयासों की विश्व बैंक ने सराहना की है. विश्व बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट के दौरान विश्व बैंक के 20 सदस्यीय दल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश में अवस्थापना विकास, औद्योगिकरण, कूड़ा निस्तारण, गरीबी उन्मूलन, नियोजित शहरीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि सेक्टर में बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश को नया कलेवर दिया है. उत्तर प्रदेश जिस तरह सेक्टरवार जरूरतों के मुताबिक, कार्ययोजना तैयार कर के काम कर रहा है, वह देश के इस सबसे बड़े प्रदेश में व्यापक बदलाव लाने वाला है.'


विश्व बैंक ने की तारीफ
विश्व बैंक ने की तारीफ

वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर के नेतृत्व में हुई इस विशेष भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल व संभावनाओं के अनुरूप समग्र विकास के लिए पारस्परिक सहयोग और भावी कार्ययोजना पर चर्चा हुई. समूह में शामिल कई प्रतिनिधि जो एक दशक पहले यूपी आ चुके हैं, उन्होंने प्रदेश में हुए विकास कार्यों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए बधाई दी. कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर ने बताया कि 'महाराष्ट्र और गुजरात के बाद विश्व बैंक का प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश आया है. इस प्रतिनिधि मंडल में दुनिया के 100 ताकतवर देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि देश मे बीते 09 साल और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते छह वर्षों में काफी अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक का मिशन हमेशा से गरीबी उन्मूलन का रहा है, मगर अब पर्यावरण संवर्धन को लेकर भी हमारा विशेष जोर है. उत्तर प्रदेश इस दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकता है.'

यह भी पढ़ें : Nuh Violence: हरियाणा हिंसा के बाद यूपी में अलर्ट, मथुरा-अयोध्या में बढ़ाई गई सतर्कता

इससे पहले, उत्तर प्रदेश आगमन पर समूह का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'नियोजित प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आकर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन चुका है. आयोग के ताजा आंकड़ों को देखें तो विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश अपनी साढ़े पांच करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर लाने में सफल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां संचालित हैं, जो प्रदेश में रोजगार सृजन करने के साथ ही यूपी को एक्सपोर्ट का हब बना रही हैं. 06 वर्ष में उत्तर प्रदेश ने अपना निर्यात दोगुना तक बढ़ाने में सफलता पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है. यहां पर भारत की 16 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है, जो यूपी को देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता और श्रम बाजार बनाती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश भारत की संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र भी है. उत्तर प्रदेश इस दिशा में कार्य करते हुए अपनी विरासत और अपने प्राचीन नगरों को सहेज रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं का प्रदेश है, ऐसे में वर्ल्ड बैंक साथ जुड़ना यूपी के लिए लाभकारी और फलदाई साबित होगा.'

यह भी पढ़ें : Medical News : एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के बाद सीट छोड़ने पर भरना पड़ेगा एक लाख जुर्माना
Last Updated : Aug 3, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.