ETV Bharat / bharat

हरियाणा के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 48 लाख 40 हजार कैश गायब, खुले मिले लॉकर, कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 10:00 PM IST

Sarva Haryana Gramin Bank: सर्व हरियाणा ग्रामीण बैक में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इंडरी ब्रांच से 48 लाख रुपये से ज्यादा का कैश गायब है. फिलहाल इस मामले में बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस चोरी में कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है. पढ़िए पूरी खबर.

Cash missing from Sarva Haryana Gramin Bank
Cash missing from Sarva Haryana Gramin Bank

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के ईंडरी खंड में स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा से 48 लाख 40 हजार रुपए की नगदी गायब होने का मामला सामने आया है. बैंक कर्मचारी बुधवार को जब सुबह शाखा में पहुंचे तब इसका खुलासा हुआ. इतनी बड़ी रकम बैंक से गायब होने पर बैंक कर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस भी खबर मिलने पर मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को कर्मचारी बैंक का कामकाज बंद करके हर रोज की तरह शाखा में ताला लगाकर घर चले गये. बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब बैंक कर्मचारी जब ब्रांच में पहुंचे तो उन्हें बैंक के लॉकर खुले मिले. जांच करने पर पता चला की शाखा से 48 लाख 40 हजार रुपए की नगदी गायब थी. बैंक कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों में भी हडकंप मच गया.

ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर कार व कैश की लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, यमुना नदी देखने के लिए गाड़ी से उतरा था पीड़ित

Cash missing from Sarva Haryana Gramin Bank
बुधवार को सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो लॉकर खुले मिले.

बैंक से इतना ज्यादा कैश चोरी होने की खबर मिलते ही अधिकारी आनन-फानन में बैंक शाखा पहुंचे. बैंक की ब्रांच में पहुंचकर अधिकारी अपने स्तर पर शाखा स्टाफ से पूछताछ करने लगे. थोड़ी देर बाद रोजका मेव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया. हरियाणा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक जय भगवान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी वो अपने स्तर पर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं. इस मामले में पुलिस को शिकायत दी जाएगी. वहीं पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से कैश चोरी की जांच की जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी कैश चोरी में बैंक स्टाफ की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. क्योंकि बैंक के लॉकर खुले हुए थे. लॉकर खोलना आसान नहीं होता. लॉकर की नकली चाभी से वारदात को अंजाम दिया गया है. नकली चाभी से खोलने का अनुभव सिर्फ स्टाफ के कर्मचारियों को ही होता है. एक लॉकर के लिए तीन-तीन चाभियां होती हैं. इसलिए बैंक कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. फिलहाल पुलिस और बैंक स्टाफ कुछ भी कहने से बच रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पांच दिन में दूसरी बड़ी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.