ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 19 दिन का केरल का सफर शुरू

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 2:20 PM IST

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 19 दिन का केरल का सफर शुरू
कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 19 दिन का केरल का सफर शुरू

केरल में राहुल गांधी का स्वागत करने वाले पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल और शशि थरूर के साथ ही केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी तथा रमेश चेन्नीथला शामिल रहे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी.

तिरुवनंतपुरम (केरल): कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का केरल में 19 दिन का सफर राजधानी तिरुवनंतपुरम के पारस्साला इलाके से रविवार सुबह शुरू हो गया. केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरण, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव तारिक अनवर तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी का औपचारिक रूप से स्वागत किया, जिसके बाद केरल में यह यात्रा आरंभ हो गयी.

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' का 19 दिन का केरल का सफर शुरू

पढ़ें: राहुल गांधी की तमिलनाडु में यात्रा खत्म, बेरोजगारों से की बात, कार्यकर्ताओं के साथ चाय की चुस्की ली

राहुल गांधी का स्वागत करने वाले पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं में कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल और शशि थरूर के साथ ही केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी तथा रमेश चेन्नीथला शामिल रहे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और इस यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा केरल में है. भारत की विविधता इतनी स्पष्ट है. कल हमने तमिल भाषी तमिलनाडु से मलयालम भाषी केरल में प्रवेश किया. 'वणक्कम' से 'नमस्कारम' तक. भारत जोड़ो यात्रा. तोड़ो नहीं जोड़ो.

पढ़ें: तमिलनाडु में विवादित पादरी ने राहुल को समझाया, केवल जीसस ही असली गॉड, वीडियो वायरल

तमिलनाडु सीमा के करीब पारस्साला से केरल में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 19 दिनों में मलप्पुरम में निलांबर की 450 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे. यह यात्रा 14 सितंबर को कोल्लम जिले में प्रवेश करेगी और 17 सितंबर को अलप्पुझा पहुंचेगी तथा 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से गुजरेगी तथा 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी. कांग्रेस की यात्रा 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से गुजरेगी और 28 सितंबर को मलप्पुरम पहुंचेगी.

Last Updated :Sep 11, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.