ETV Bharat / bharat

केरल : रेप के बाद गर्भवती हुई 14 साल की नाबालिग

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 4:44 PM IST

केरल में 14 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया है. इस घटना के बारे में तब पता चला जब नाबालिग लड़की को इस दौरान भारी आतंरिक रक्तस्राव हुआ. बच्ची बच गई लेकिन भ्रूण नष्ट हो गया.

रेप के बाद गर्भवती
रेप के बाद गर्भवती

कोट्टायम : केरल में 14 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न (rape with 14 yrs minor girl) के बाद उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया है. इस घटना के बारे में तब पता चला जब नाबालिग लड़की को इस दौरान भारी आतंरिक रक्तस्राव हुआ. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची बच गई लेकिन भ्रूण नष्ट हो गया. यह हैरान कर देने वाली घटना कोट्टायम के पंपडी की है.

पीड़िता के मुताबिक, एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उसे अगवा कर उसका यौन शोषण किया था. इसकी शिकायत पंपडी थाने में हुई जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांजीरापल्ली डीवाईएसपी साजिमोन ( kanjirapally DYSP Sajimon) के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने जांच शुरू की है. मृत भ्रूण का डीएनए (DNA sample of dead foetus) नमूना एकत्र करने के बाद जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.