ETV Bharat / bharat

राजस्थानः गौहर चिश्ती को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 9:48 PM IST

विवादित बयान देने और भड़काऊ नारा लगाने के मामले में गौहर चिश्ती को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा (14 days Jail to Gauhar Chishti in Hate Speech Case) में भेज दिया है. गौहर चिश्ती को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है.

Gauhar chishti in ajmer high security Jail, Hate Speech Case
गौहर चिश्ती को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा.

अजमेर. विवादित बयान देने और भड़काऊ नारा लगाने के आरोप में गौहर चिश्ती को 7 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. मजिस्ट्रेट ने गौहर चिश्ती को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. उसे हाई सिक्योरिटी जेल (14 days Jail to Gauhar Chishti in Hate Speech Case) भेजा गया है. 7 दिन की रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में एएसपी सिटी विकास सांगवान का कहना है कि गौहर चिश्ती का उदयपुर मर्डर केस से कोई लिंक नहीं मिला है. वहीं उसका किसी संदिग्ध संस्था से संपर्क और फंडिंग का भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने दावा किया है कि 7 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी गौहर चिश्ती से हर पहलू पर पूछताछ की गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी विकास सांगवान ने बताया कि 17 जून को दरगाह के बाहर आरोपी गौहर चिश्ती ने विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाया था. उन्होंने बताया कि हैदराबाद से गिरफ्तार गौहर चिश्ती का उदयपुर हत्याकांड से कोई लिंक नहीं निकला है. न वह उदयपुर गया था और न ही उसके खाते कोई ट्रांजेक्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि गौहर चिश्ती का कहीं भी देश विरोधी गतिविधियों एवं बाहरी संदिग्ध संस्थाओं और व्यक्तियों से कनेक्शन सामने नहीं आया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौहर चिश्ती को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा.

पढ़ें. हेट स्पीच मामलाः गौहर चिश्ती 22 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर, पनाह देने वाले की थाने से हुई जमानत...

सांगवान ने बताया कि उदयपुर मर्डर केस मामले में यदि एनआईए को लगेगा तो वह गौहर चिश्ती को प्रोडक्शन वारंट पर भी ले सकती है. उन्होंने बताया कि गौहर चिश्ती के रिश्तेदार और दोस्तों से भी पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी से मिले 2 एंड्राइड मोबाइल और कीपैड मोबाइल में इस तरह के वीडियो और अन्य फोटो मिले हैं. इसके लिए साइबर सेल की टीम जांच कर रही है. इस पूरे मामले में पुलिस को अभी तक कोई खास सुराग नहीं मिला है.

पांच आरोपी हाई सिक्योरिटी जेल में
विवादित बयान और भड़काऊ नारा लगाने के मामले में आरोपी तंजीम सिद्दीकी, रेयाज हसन दल, फखर जमाली और मोइन खान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. यह सभी आरोपी हाई सिक्योरिटी जेल में विचाराधीन कैदी हैं. वहीं अब आरोपी गौहर चिश्ती को भी प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.