ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ धाम में 11 साधुओं को तपस्या की मिली अनुमति, ठंड में भी करेंगे साधना

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:21 PM IST

badrinath dham
badrinath dham

शीतकाल में बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में तप करने के लिए 11 साधुओं को अनुमति मिली है. अब ये साधु बर्फबारी और कड़ाके की ठंड में भी साधना (Sadhana even in severe cold) में लीन रहेंगे.

चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में इस साल 11 साधुओं को तप करने की अनुमति मिली है. इस बार 50 साधुओं ने बदरीनाथ में शीतकाल के दौरान तप की अनुमति के लिए आवेदन किया था. जिसमें जिला प्रशासन ने दस्तावेजों की गहन जांच पड़ताल के बाद 11 साधुओं को बदरीनाथ में प्रवास की अनुमति दी है.

बता दें कि बदरीनाथ (Badrinath) में शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी (badrinath dham snowfall) होती है. पूरी बदरीशपुरी करीब 5 से 8 फुट बर्फ पड़ी रहती है और हर तरफ बर्फ की चादर बिछ जाती है. जिससे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन आध्यात्म की शक्ति के बूते हर साल यहां साधु-संत प्रशासन से अनुमति लेकर तपस्या करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Hard Hindutva Of Congress : रामधुन गा रहे दिग्विजय तो कमल दिखा रहे हिंदू प्रेम

इस बार भी बदरीनाथ धाम में शीतकालीन प्रवास के लिए 50 साधुओं ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन की ओर से 11 साधुओं को ही धाम में रहने की अनुमति दी गई है. उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी (SDM kumkum joshi) ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरने के बाद ही 11 साधुओं को शीतकाल में बदरीनाथ धाम में शीतकालीन प्रवास और तपस्या की अनुमति प्रदान की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.