महाराष्ट्र में गणेशोत्सव के आखिरी दिन शुरू हुआ भव्य गणेश विसर्जन

By

Published : Sep 9, 2022, 1:52 PM IST

thumbnail

महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में आज गणेशोत्सव के आखिरी दिन गणेश विसर्जन शुरू हो गया. भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए भारी संख्या में लोग जुलूस के रूप में मुंबई और पुणे में देखे गये. अपने प्रिय बप्पा को अलविदा कहते हुए कई श्रद्धालु भावुक नजर आए. पुणे में ढोल की थाप और शहनाई की धुन के बीच सार्वजनिक गणेश मंडलों की ओर से विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा है. वहीं, अनंत चतुर्दशी के मौके पर मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. करीब 3200 पुलिस अधिकारी, 15500 पुलिस कर्मी, एसआरपीएफ की 8 कंपनियां, रेपिड एक्शन फोर्स की एक यूनिट और फोर्स वन की एक यूनिट को तैनात किया गया. इसी तरह मुंबई पुलिस की मदद के लिए 750 होमगार्ड 250 ट्रेनिंग भी आज मुंबई की सड़कों पर उतरेगी. इसी तरह सादे कपड़ों में पुलिस भी काम करेगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ता भी अंडरकवर सक्रिय रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.