डॉग स्क्वॉड की सलामी ने डीआईजी को किया मुरीद

By

Published : Aug 27, 2022, 1:27 PM IST

thumbnail

भिलाई : डीआईजी डी श्रवण को तीन प्लाटून, डॉग स्क्वायड और बैंड पार्टी ने परेड कर उन्हें सलामी (police Dog squad salute to DIG) दी . बैंड पार्टी की धुन और डॉग स्क्वायड की सलामी से प्रभावित हुए उनकी सुविधाओं को बढ़ाने की घोषणा (Dog squad performs in Bhilai) की. इस बीच वाहन शाखा की टीम उपस्थित रही. डीआईजी डी श्रवण (DIG D Shravan) वार्षिक निरीक्षण करने सातवीं बटालियन पहुंचे थे. सातवीं बटालियन के डॉग स्क्वायड ने अपनी कला का प्रदर्शन (DIG visits 7th Battalion) किया. डीआईजी ने उनकी हौसला आफजाई की. हैंडलर से बातचीत में कहा कि श्वान की सेवा में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. कोई भी जरुरत पड़े तो सीधे अपनी बात रख सकते (Bhilai news) हैं. इसी तरह उन्होंने बैंड पार्टी के प्रदर्शन को सराहा. डीआईजी ने इस बीच बटालियन का दौरा किया दफ्तर से लेकर डॉग स्क्वायड के कक्ष को देखा. जहां साफ-सफाई की तारीफ की. इसके बाद जवानों के लिए दरबार लगाया गया. दरबार में उनकी समस्याएं सुनी गई. इस बीच जवानों ने डॉग बीमार होने के साथ मरीजों के लिए एंबुलेंस की मांग की. डीआईजी ने पुलिस मुख्यालय से बात कर समाधान करने का भरोसा दिलाया. एक आरक्षक ने अवकाश की मांग की जिसके बाद उसका निराकरण किया (Bhilai Police) गया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.