बेमेतरा विधायक ने पार्षद की शिकायत पर सीएमओ को लगाई फटकार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 11:09 PM IST

thumbnail

बेमेतरा: बेमेतरा के बेसिक स्कूल खेल मैदान में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां मंच में मौजूद बेमेतरा विधायक दिपेश साहू पार्षद नीतू कोठारी द्वारा नगर पालिका CMO भूपेंद्र उपाध्याय के के कार्यालय में नहीं रहने और लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने की शिकायत दी. जिसे संज्ञान में लेते हुए विधायक ने मंच में मौजूद नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई. स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं आज कार्यक्रम के दौरान भी नगर पालिका सीएमओ गैरहाजिर थे.

"लोगों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ": बेसिक स्कूल के मैदान के मंच से पार्षद नीतू कोठारी की शिकायत पर नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक रवि श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए कहा कि "अपने सीएमओ साहब को जाकर बता देना, जो पिछले समय चल रहा था वो अब नहीं चलने वाला है. वो यहां आए हैं तो जनता की सेवा करने आये हैं. यदि उनको इधर उधर घूमना हो, कार्यालय में नहीं रहना हो ना तो फिर मैं उन्हें बाहर ही भेज देता हूं. फिर घुमते रहेंगे वहां..यहां की जनता देख रहे कि कितने तकलीफ में है चाहे नाली की सफाई को लेकर हो चाहे सड़क की सफाई को लेकर हो चाहे योजनाओं के लाभ को लेकर हो कोई भी योजना का लाभ उन्हें नही मिल पा रहा है."

बेमेतरा और नवागढ़ में कार्यक्रम : गौरतलब है कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने और हितग्राहियों से संवाद के उद्देश्य से आज बेमेतरा के नगर पालिका बेमेतरा व नगर पंचायत नवागढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पट्टा वितरण किया गया. इसके अंतर्गत आयोजन की जानकारी ली. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.