Tornado Viral video: तेज हवाओं के साथ धूल भरा टोरनाडो को देख सहमे लोग, वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Aug 6, 2023, 11:07 AM IST

thumbnail

बलरामपुर: बारिश के मौसम में आए दिन प्राकृतिक घटनाएं देखने को मिलता है. वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत फुलीडूमर में बवंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मूसलाधार बारिश के बीच किसान खेतों में रोपा लगा रहे थे. तभी अचानक खेतों के नजदीक एक तालाब से बवंडर उठने लगा. इसकी ऊंचाई लगभग 100 मीटर उपर तक जा पहुंची. आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टोरनाडो देखकर चौंके लोग: फुलीडूमर गांव में तेज हवाओं के साथ धूल भरे तूफानी बवंडर ने लोगों को चौंका दिया. इस दौरान कुछ देर के लिए बवंडर की स्पीड इतनी तेज थी कि कुछ घरों के छप्पर भी उड़ गए. तो कुछ पेड़ भी जड़ से उखड़ कर धराशाई हो गए. खेत में काम कर रहे किसान इस प्राकृतिक घटना को देख डरकर वहां से दूर भागने लगे. ग्रामीणों के लिए यह घटना कौतूहल का विषय बना हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, उन्होंने ऐसा बवंडर पहले कभी नहीं देखा. इस बवंडर को उठते देख आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया था. 

क्या होता है टोरनाडो? :  हवा का तेज बहाव, जो बहुत तेजी गति से चक्कर खाता हुआ ऊपर की ओर उठता है. उसे टोरनाडो या बवंडर कहा जाता है. इसमें उड़ती हुई धूल खंभे के रूप में ऊपर उठती हुई दिखाई पड़ती है. कई बार यह बवंडर बहुत खतरनाक रूप ले लेती है और अपने रास्ते में आ कुछ ही समय में तबाही मचा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.