Balodabazar Latest News: बलौदाबाजार जनरल स्टोर में लगी आग
Published: Mar 15, 2023, 4:23 PM

बलौदाबाजार: बलौदाबाजर में बुधवार को एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई. अम्बेडकर चौक पर स्थित विकास जनरल स्टोर में आग लगने की घटना हुई है. आग कब और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस दुकान मालिक के साथ ही पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है. जनरल स्टोर में लगी आग को काबू करने का प्रयास जारी है. फिलहाल दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं. आग कैसे लगी ये किसी को पता नहीं है. अचानक लगी आग से लोग काफी परेशान हैं. दुकान में लगी आग से निकल रहे धुंए के कारण दुकान के अंदर जाने में परेशानी हो रही है. फिलहाल विकास जनरल स्टोर में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद हैं, जो आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
Loading...