ETV Bharat / sukhibhava

Serum Benefits : चेहरे व बालों के लिए फेस-हेयर सीरम का ऐसे करें इस्तेमाल

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 1:27 PM IST

हालांकि कई कंपनियों के सीरम में कुछ रसायनों का भी उपयोग किया जाता है. जिनके (Face serum) बारें में माना जाता है कि वे (Hair serum) त्वचा और (Face serum) बालों से जुड़ी समस्यायों में राहत दिलाते हैं लेकिन उन्हे आमतौर पर हानिकारक तत्वों की श्रेणी में नही रखा जाता है इसलिए इनका प्रयोग संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए (Serum Benefits) उपयुक्त माना जाता है.

Serum Benefits
फेस और हेयर सीरम

हेयर सीरम हो या फेस सीरम, आज के दौर में इनका इस्तेमाल काफी ट्रेंडी हो गया है. इनका इस्तेमाल ना सिर्फ महिलायें बल्कि पुरुष भी बड़ी संख्या में करते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी ही नही होती है कि ये किस तरह से (Hair serum) त्वचा और बालों (Face serum) को फायदा पहुंचाते हैं. आइए जानते है सीरम के फायदे (Serum Benefits) और उन्हे इस्तेमाल करने का सही तरीका.

सौन्दर्य विशेषज्ञ मानते हैं कि सीरम चाहे बालों के लिए हो या त्वचा के लिए , वह उनके सौन्दर्य को बढ़ाने के साथ उन्हें पोषण भी देता है. सीरम उन पर एक सुरक्षा परत बना देता है जो उन्हे बाहरी प्रदूषित वातावरण से सुरक्षित रखने के साथ उनकी नमी को लॉक कर देते हैं. यह सत्य है की आज के दौर में त्वचा और बालों के लिए सीरम के उपयोग का चलन काफी बढ़ा है. लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण इसका ज्यादा ट्रेंड में होना है. आजकल कई बड़ी और प्रचलित कंपनियां बाजार में अपने सीरम उतार चुकी हैं. विशेषतौर पर त्वचा के लिए सीरम की बात करें तो ना सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों की त्वचा को ध्यान में रखते हुए भी कई बड़ी छोटी कंपनियां अपने सीरम बना और बेच रहीं है.

Monkeypox Study: भारत में फैल रहा मंकीपॉक्स Strain यूरोप से अलग है

आखिर क्यों और कैसे यह सीरम बालों और त्वचा को फायदा पहुंचाते (Benefits of serum) हैं, इस बारें में जानने के लिए ETV भारत सुखीभवा ने एमे ऑर्गेनिक कंपनी की फाउंडर सीईओ, ब्यूटी थेरेपिस्ट तथा काउंसलर नंदिता (Nandita, Founder CEO, Beauty Therapist and Counselor, Emme Organic Company) से बात की. हमारी विशेषज्ञ के अनुसार त्वचा और बालों पर सीरम के इस्तेमाल का सही तरीका और दोनों के लिए उसके लाभ इस प्रकार हैं.

सीरम के फायदे : नंदिता बताती हैं कि सीरम चाहे बालों का हो या त्वचा का, उन्हे स्वस्थ रखने के साथ ही उन्हे पोषित व सुरक्षित रखने का भी कार्य करता हैं. सीरम के निर्माण में कई तरह के जरूरी विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, प्राकृतिक तेल तथा बालों व त्वचा के लिए लाभकारी व पोषण देने वाले तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि कई कंपनियों के सीरम में कुछ रसायनों का भी उपयोग किया जाता है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे त्वचा और बालों से जुड़ी समस्यायों में राहत दिलाते हैं. लेकिन उन्हें आमतौर पर हानिकारक तत्वों की श्रेणी में नही रखा जाता है और ज्यादातर मामलों में उनके कोई पार्श्व प्रभाव भी नजर नहीं आते हैं. इसलिए इनका प्रयोग संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त माना जाता है.

नंदिता (Nandita, Founder CEO, Emme Organic Company) बताती हैं कि बालों और त्वचा के लिए इस्तेमाल होने वाले सीरम अलग-अलग तकनीकों से तैयार किए जाते है. इनकी प्रकृति बेहद हल्की और त्वचा या बालों में तत्काल अवशोषित होने वाली होती हैं. बाल हो या त्वचा इन्हें (Serum Benefits) लगाने के बाद उनकी चमक तो बढ़ ही जाती है साथ ही उनका स्पर्श भी बेहद मुलायम हो जाता है.

Marburg Virus : एक और जानलेवा मारबर्ग वायरस की दस्तक!

नंदिता (Nandita, Emme Organic Company) बताती हैं कि त्वचा के लिए सीरम का सही मात्रा में और सही तरीके से उपयोग करने से ना सिर्फ त्वचा को जरूरी नमी मिलती हैं बल्कि यह उस नमी को लॉक करने का कार्य भी करता है. वह बताती है कि हमारी भागती दौड़ती और तनाव भरी जीवनशैली का प्रभाव हमारी त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को काफी प्रभावित करता है इसके अलावा नींद की कमी, प्रदूषण, त्वचा की देखभाल ना करना जैसी समस्याओं के चलते भी कई बार त्वचा देखने में अस्वस्थ और थकी हुई नजर आने लगती है. वहीं उनमें कई तरह की समस्याएं भी पनपने लगती हैं. ऐसे में अगर अच्छी गुणवत्ता वाला तथा विशेष रूप से प्राकृतिक तत्वों से तैयार सीरम का नियमित उपयोग किया जाय तो इन तमाम दुष्प्रभावों में कमी लाई जा सकती है. त्वचा पर इसका इस्तेमाल करना भी बहुत सरल होता है. सुबह शाम चेहरे को अच्छे से धोकर या साफ करने के बाद हाथ पर सीरम की तीन से चार बूंदे लेकर उन्हे चेहरे पर अच्छे से लगाना होता है. इसे लगाने के बाद मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन का उपयोग भी त्वचा पर किया जा सकता है.

Covid19 Effect : कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी 1 से ज्यादा बीमारियों का रहता है खतरा, बरतें ये सावधानी

वह बताती हैं कि त्वचा के लिए इस्तेमाल होने वाले सीरम में विटामिन ए, सी, ई (Vitamin A C E) सहित कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट, रेटिनोल, कोलेजन (antioxidants, retinol, collagen) तथा अन्य प्रकार के तत्वों का उपयोग किया जाता है. बाजार में आम उपयोग में आने वाले सीरम के साथ ही कुछ समस्याओं विशेष में फायदा पहुंचाने वाले सीरम भी मिलते हैं जिनमें उक्त समस्याओं में राहत दिलाने वाले तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे सन टैन से राहत दिलाने वाले, एक्ने व पिगमेंटेशन में लाभकारी, उम्र के प्रभाव को कम करने वाले आदि.

SUNLIGHT : पुरुषों की इस शारीरिक क्रिया को बढ़ाती है धूप, 15 प्रकार के कैंसर व इन रोगों से भी बचाती है

Last Updated : Aug 10, 2022, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.